Friday, April 4, 2025

पत्रकार अभिसार शर्मा को पुलिस ने उठाया, न्यूज पोर्टल NewsClick से जुड़े हुए थे

न्यूज पोर्टल NewsClick: दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने राजधानी दिल्ली और इसके पास स्थित NCR में स्थित न्यूज पोर्टल NewsClick वेबसाइट के पत्रकारों के घरों पर छापेमारी की है। इसका मुख्य कारण फॉरेन फंडिंग के मामले में माना जा रहा है, और इसके तहत UAPA के द्वारा जांच की जा रही है। विशेष टीम ने मंगलवार को सुबह-सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा, और गाजियाबाद में छापेमारी की। इस दौरान, कुछ लोगों को गिरफ्त में लिया गया।

न्यूज पोर्टल NewsClick को चीन से फन्डिंग

रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए गए पत्रकारों उर्मिलेश और सत्यम तिवारी के वकील विशेष टीम के कार्यालय में पहुंचे हैं। इसके साथ ही, पत्रकार अभिसार शर्मा को भी दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने अपने हवाले लिया है।

Lucknow Breaking: हट सकते हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

न्यूज पोर्टल NewsClick पर रेड के दौरान, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक साक्षय जैसे लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन को जब्त किया है। साथ ही, हार्ड डिस्क के डेटा को भी कब्जे में लिया गया है और कई फाइलें भी जब्त की गई हैं। जानकारों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में UAPA (एन्टी-तार्यक्रित गतिविधियों के खिलाफ कानून) के तहत केस दर्ज किया है।

दिल्ली पुलिस के इस कदम के परिणामस्वरूप, पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उनके घर से उनका लैपटॉप और फ़ोन जब्त किए हैं।

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...