Urfi Javed Video: उर्फी जावेद को फिर से किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी है। दरअसल, Urfi Javed ने हैलोवीन पार्टी के लिए एक वीडियो साझा किया था। उनके लुक पर भड़के एक व्यक्ति ने इसे हटाने के लिए उर्फी से संपर्क किया। अगर वह ऐसा नहीं करती, तो उसके खिलाफ जान से मारने की धमकी दी गई थी। उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट साझा करके चौंकाया। अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर PM मोदी ने ली एकता की शपथ…
‘जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा’
उर्फी जावेद (Urfi Javed) के साथ हुई ट्रोलिंग या धमकी कुछ नई बातें नहीं हैं। इस बार एक व्यक्ति ने उनकी एक तस्वीर पर जान से मारने की धमकी दी है। उर्फी ने जो स्क्रीनशॉट साझा किया, उसमें नाम निखिल गोस्वामी का दिखाई दे रहा है। शख्स ने लिखा है, “जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा।” जिस पर इस स्क्रीनशॉट के साथ उर्फी ने लिखा, “मैं इस देश के लोगों पर हैरान हूँ। मैं एक फिल्म के किरदार को दोहराने की कवायद में जान से मारने की धमकी पा रहीं हूँ, जबकि उस किरदार के बारे में कुछ नहीं कहा गया था।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी देने व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth Vrat 2023: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का वृत? ये 5 गलती बिल्कुल भी ना करें…
छोटा पंडित बनी थीं Urfi Javed
उर्फी का हाल का वीडियो फिल्म “भूल-भुलैया” के किरदार छोटा पंडित के रूप में था। इसमें उन्होंने राजपाल यादव की तरह लुक दिखाया था। उर्फी ने अपना चेहरा रेड पेंट से ढ़का हुआ था और वह भगवा धोती स्टाइल के पैंट पहने थी। उर्फी के गले में गेंदे की माला थी और कानों में अगरबत्तियाँ लगी थी। Urfi Javed ने कैप्शन लिखा था, उम्मीद है सबको पता होगा कि छोटा पंडित भूल भुलैया फिल्म का किरदरा है। बहुत मेहनत से हैलोवीन पार्टी के लिए रेडी हुई थी लेकिन आज नहीं जा पाई तो सोचा वीडियो डाल दूं।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक Bekhabar.in पहुंचाता रहेगा…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं