Friday, November 15, 2024

‘तुम पत्रकार नहीं, BJP के एजेंट हो बेटा’.. पत्रकार के इस सवाल पर भाषा की मर्यादा भूल गए Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav Latest Speech: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को पन्ना में सपा के प्रत्याशी महेन्द्र के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक पत्रकार पर अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए विवाद पैदा किया। इसमें उन्होंने पत्रकार को बीजेपी का एजेंट बताया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अखिलेश ने इस प्रकार का विवाद उत्पन्न किया है, उन्होंने पहले भी कई बार पत्रकारों और पुलिसकर्मियों के साथ तकरार करते हुए मर्यादा लांघी है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में किसकी सरकार BJP या काँग्रेस ? महुवा विधानसभा Public Opinion | BekhabarIN

Akhilesh Yadav ने कहा, तुम तो बिके हुए हो

दरअसल, पन्ना में एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि क्या आपने सुना है कि योगी आदित्यनाथ ने आपको ‘टोंटी चोर’ कहा है? उस पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘तुम पत्रकार नहीं हो, तुम बीजेपी के एजेंट हो बेटा… तुम्हारा नाम क्या है? इस पत्रकार की तस्वीर लो… अखिलेश के सवाल पर पत्रकार ने उत्तर दिया, ‘मेरा नाम नूर काजी है।’ अखिलेश ने उससे कहा, ‘तुम मुसलमान हो, ऐसी भाषा मुसलमानों की होती है क्या? तुम तो बिके हुए हो… तुम आगे से मत आना बेटा यहां… पता नहीं तुम पत्रकार हो भी या नहीं… जब मैंने सीएम आवास छोड़ा था तो बीजेपी ने इसे धुलवाया था।’

ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Election 2023: नामांकन दाखिल करने के लिए ‘तीतर सिंह’ ने बेची बकरियां, 32वीं बार लड़ रहे चुनाव

पुलिसकर्मियों पर भी निकाल चुके भड़ास

इससे पहले, अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी कुछ बयान दिए थे। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कन्नौज में एक जनसभा के दौरान मंच से कहा था, ”ऐ पुलिसवालों….ऐ पुलिस…पुलिस्स्स….ऐ पुलिस….ऐ पुलिसवालों, क्यों कर रहे ये तमाशा, तुमसे ज्यादा बदतमीज कोई नहीं हो सकता…क्यों ऐसा कर रहे हो ..ये लगता है कि बीजेपी वाले करा रहे हैं…”

ये भी पढ़ें- विधानसभा में माता-बहनों का अपमान करके, एक बड़े नेता को शर्म तक नहीं आई’ नीतीश के बयान पर बोले PM मोदी

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...