Akhilesh Yadav Yatra in Western UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछड़े, दलित, और अल्पसंख्यक वर्गों में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को दल के राज्य मुख्यालय से समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि यात्रा सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, सम्भल, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से होते हुए बिजनौर में सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का नेतृत्व नूरपुर बिजनौर से पार्टी के विधायक रामअवतार सिंह सैनी कर रहे हैं। (Western UP News)
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस अवसर पर अपने संबोधन में आरोप लगाया, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियां पीडीए विरोधी हैं। उत्तर प्रदेश के गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को अभी तक हक और सम्मान नहीं मिला है।” उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय चरम पर है। इन्हीं सवालों को लेकर पीडीए समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा जनता को जागरूक करेगी।”
Akhilesh Yadav Yatra in Western UP News
सपा के नेता, आगामी लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर प्रमुख ध्यान दे रहे हैं। उनका दावा है कि सपा आने वाले चुनावों में पीडीए (प्रदेश विकास के आधार पर) की मदद से भाजपा को हराएगी। उन्होंने कहा, “नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है और शिक्षा को निजी हाथों में देने के कारण गरीबों को पढ़ाई मिलना मुश्किल हो रहा है। प्राइमरी, सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी, इंटर, और मेडिकल कॉलेजों में गरीब कैसे पढ़ेगा? शिक्षा में चल रहे व्यापार को रोका जाना चाहिए। इस संदर्भ में, हम एक यात्रा आयोजित कर रहे हैं।” (Western UP News)
यादव ने जोर देते हुए कहा, “आज लोकतंत्र विरोधी ताकतें सक्रिय हैं और हमें बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के समतामूलक सिद्धांत, समाजवादी राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों और विचारधारा के साथ सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के संघर्ष से प्रेरित होकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़नी चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “कुछ पूंजीपतियों ने देश की संपत्ति पर कब्जा कर रखा है और इससे हो रही आर्थिक और सामाजिक विषमता को सही करने के लिए हमें सभी को जागरूक करना चाहिए।” (Western UP News)
वीडियो को यहाँ देखें-
https://www.facebook.com/BekhabarDotIN/videos/1080240949657298