Amazon Satellite Internet: भारत में सैटेलाइट इंटरनेट होगा लॉन्च, Jio Airtel को आए पसीने

Amazon Satellite Internet launching in India

Amazon Satellite Internet launching in India: Amazon Project Kuiper नामक अपनी सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सेवा को भारत में शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। इस सेवा को भारत में लॉन्च करने के लिए, कंपनी ने विभिन्न सरकारी विभागों में लाइसेंस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को आरंभ किया है।

इस सेवा का उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में इंटरनेट को पहुँचाना है। Amazon की योजना है कि आगामी वर्षों में करीब 3,236 लो अर्थ कक्षेत्रीय ओर्बिट (LEO) सैटेलाइट्स को लॉन्च किया जाएगा। इन Amazon Satellite Internet के माध्यम से, भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में इंटरनेट पहुँचाया जायेगा।

Amazon Satellite Internet Speed 1GBps

सुनसान गाँवों तक इंटरनेट पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम की ओर अमेज़ॉन बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Amazon ने भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं (Amazon Satellite Internet) को प्रारंभ करने के लिए इंडियन नैशनल स्पेस प्रमोशन एंड अथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) में आवेदन किया है। इस आवेदन की मंजूरी के बाद, Amazon को नियामक प्रमंडल की मंजूरी मिल सकती है।

बड़ा धमाका- Google Pixel Buds Pro: आधी कीमत पर मिल रहे हैं Google Pixel Buds Pro

इस प्रोजेक्ट को भारत में लॉन्च करने के लिए अमेज़ॉन को दूरसंचार विभाग (DoT) से ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्यूनिकेशन (GMPCS) लाइसेंस की आवश्यकता होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेज़ॉन का प्लान है कि वह 1 GBPS तक की स्पीड के साथ इंटरनेट सेवा प्रदान करेगा, और इसे ‘किफायती ब्रॉडबैंड’ के रूप में पूरे देश में उपलब्ध कराएगा। यह सेवा उन स्थानों तक पहुंचाई जाएगी जहाँ अब तक इंटरनेट की सुविधा नहीं पहुंच पाई है।

सिर्फ अभी के लिए- Amazon Great India Sale: अब सबकी जेब में होगा Iphone, सिर्फ ₹5499 में Iphone 13

Elon Musk की Starlink भी है रेस में

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, Project Kuiper का लक्ष्य 3,236 LEO सैटेलाइट्स के माध्यम से इंटरनेट पहुंचाना है। हालांकि अभी ये सैटेलाइट्स लॉन्‍च होने बाकी हैं। साल 2026 तक इनमें से आधे सैटेलाइट्स को लॉन्‍च किया जा सकता है। ब्रॉडब्रैंड इंटरनेट सेवाएं शुरू होने से आमाज़न की ई-कॉमर्स सेवा और प्राइम वीडियो सेवा को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

सर चकरा जाएगा- 1 मिनट में ऐसे चेक करें आपके नाम पर कितने Sim Card चल रहे हैं ?

Amazon पहली कंपनी नहीं है, जो देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को शुरू करना चाहती है। इलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्टारलिंक भी इस प्रयास में है। उसने कुछ साल पहले सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी, लेकिन फिर ग्राहकों को उनका पैसा वापस कर दिया गया। वहीं, वनवेब और जियो सैटेलाइट को सरकार से GMPCS लाइसेंस मिल चुका है।

Amazon की सैटेलाइट इंटरनेट (Amazon Satellite Internet) सेवा की कीमत क्या होगी, इस सुविधा के लिए लोगों को कितने पैसे खर्च करने होंगे, इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।

इसी तरह Technology की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें