Thursday, November 14, 2024

अमेरिका ने इजराइल भेजें अपने जंगी जहाज, अब हमास की खैर नहीं

अमेरिका से एक विमान इजरायल पहुंचा है, जिसमें बरूद और हथियार भरे हुए हैं। इस विमान की पुष्टि इजरायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) द्वारा की गई है। इस विमान ने ऐसा किया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के समर्थन की पूर्ति की है। इस घड़ी, गाजा में हमास के खतरनाक हमले में 14 अमेरिकी नागरिकों की जान जा चुकी है। राष्ट्रपति बाइडन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस से इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें- इजराइल का ऐसा बम जो हवा से सारी ऑक्सीजन सोखकर हड्डियों को गला देता है, खौफनाक

कौन-कौन से हथियार आए

आईडीएफ की ओर से एक पोस्ट जारी की गई है और इसमें यह जानकारी दी गई है कि ‘अमेरिकी हथियारों को लाने वाला पहला विमान आज शाम दक्षिणी इजरायल के नेवातिम एयरबेस पर पहुंच गया है।’ आईडीएफ ने इस बारे में स्पष्टता से नहीं बताया गया है। इसके साथ ही, जैसे ही इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध शुरू किया, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को युद्ध में मदद करने का ऐलान किया।

देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...