Friday, April 4, 2025

Amroha: 74 लाख रुपये में बेची थी जमीन, 50 लाख ले उडे बदमाश…

Amroha: नेशनल हाईवे-9 पर स्थित पायती कलां प्रथमा बैंक के बाहर गाड़ी में रखा 50 लाख रुपये से भरा बैग मोटरसिकिल सवार बदमाश चोरी कर ले उडे। सूचना पर एएसपी और सीओ सिटी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा किया। नोटों से भरा बैग लेकर भागते हुए बदमाश हाईवे के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। Amroha पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मुरादाबाद में पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोधीपुर राजपूर में किसान सईद अहमद का परिवार रहता है। उनके बेटे फैयाज ने करीब चार महीने पहले अपने गांव में हाईवे स्थित डेढ़ बीघा जमीन 74 लाख रुपये में बेची थी। इसके बाद उसने डिडौली कोतवाली क्षेत्र के तावई गांव निवासी शमीम से साढ़े छह बीघे जमीन का सौदा 50.50 लाख रुपये तय किया था।

बृहस्पतिवार की दोपहर बाद जमीन का बैनामा Amroha सदर तहसील में होना था। तावई निवासी शमीम ने फैयाज को फोन करके रुपये पायती कलां गांव स्थित प्रथमा बैंक पर लाकर उसके खाते में जमा करने के लिए कहा। इसके बाद सभी लोग जमीन का बैनामा कराने के लिए अमरोहा तहसील जाने वाले थे।

Amroha: बैंक के बाहर हुई चोरी की बारदात

शमीम के ने बताया कि फैयाज 50 लाख रुपयों भरा बैग लेकर अलीगढ़ निवासी अपने साढू बाबूअली और तावई गांव निवासी अपने बहनोई अलीहसन के साथ कार में सबार होकर बैंक के बाहर पहुंचा। बैंक के बाहर तीनों कार से बाहर निकलकर जमीन मालिक समीम से बात करने लगे। इसी दौरान जोया की ओर से आए बाइक सवार दो बदमाश कार में रखा रुपयों से भरा बैग चोरी कर भाग निकले। पायती कलां निवासी फैजान ने बदमाशों को बैग चोरी करते देखकर शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों बाइक सवार बदमाश मुरादाबाद की ओर भाग निकले। रुपये से भरा बैग चोरी होने के बाद फैयाज बदहवास हो गया।

Amroha एएसपी व सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलते ही डिडौली पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में Amroha एएसपी राजीव कुमार सिंह और सीओ सिटी विजय कुमार राणा घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि रुपये से भरा बैग कार में रखा हुआ था। तभी बाइक सवार युवक बैग को लेकर भाग गए। मुरादाबाद पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Chandrayaan-3 : अगले 14 दिन चांद पर ‘विक्रम’ और ‘प्रज्ञान’ क्‍या करेंगे? मिशन पूरा होने के बाद उनका क्या होगा

ट्विटर पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...