Anand Mahindra: बीते कुछ दिनों से कनाडा और भारत के बीच बढ़े विवाद के मद्देनजर आज दिग्गज भारतीय कारोबारी आनंद महिंद्रा ने देशहित को सर्वोपरि रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कनाडा बेस्ड कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन से अपनी 11.18 फीसदी हिस्सेदारी को खत्म करने का फैसला किया है।
महिंद्रा का ये फैसला उस वक्त आया है जब कनाडा और भारत के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक लड़ाई जारी है। ऐसे में लोग महिंद्रा के फैसले को इससे जोड़कर देख रहे हैं।