Angry Robot Crushes Man to Death in South Korea: विश्वभर में तकनीकी प्रगति के साथ-साथ तकनीक का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। अब इंसान के साथ रोबोट भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। लेकिन एक घटना ने दिखाया कि इस में कभी-कभी गड़बड़ी भी हो सकती है। बता दें एक साउथ कोरियाई घटना ने सभी को हैरान कर दिया। वहां एक रोबोट (Robot) ने इंसान को मौत के घाट उतार दिया और इसका कारण थी सिर्फ एक छोटी सी गड़बड़ी। यह रोबोट इंसान और डिब्बे में अंतर को सही ढंग से पहचान नहीं सका था। एक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रोबोटिक आर्म में हुई तकनीकी खराबी के कारण यह घटना घटित हुई।
ये भी पढ़ें- क्या होता है Botnet Attack! जिसके जरिए दुनियाभर में करोड़ों लोगों के बैंक खाते से हो रही है चोरी
Robot के सेंसर ऑपरेशन की जाँच कर रहा था कर्मचारी
दक्षिण कोरिया की खबर एजेंसी योनहाप के अनुसार, हादसे के समय कर्मचारी रोबोट के सेंसर ऑपरेशन की जाँच कर रहा था। इस दौरान, एक गड़बड़ी हो गई जिसके कारण रोबोट के आर्म्स (हाथ) कर्मचारी को एक डिब्बे की तरह समझ लिया। रोबोट (Robot) ने उसे जोर से पकड़ लिया और फिर ऑटोमैटिक पैनल की ओर फेंक दिया। इस दौरान रोबोट के मसले जाने से कर्मचारी का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचली गई। कर्मचारी को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत करार दे दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोबोट पर पहले से ही टेस्ट किया जा रहा था। पहले ही टेस्ट में रोबोट (Robot) के सेंसर में खराबी पता चली थी। इस कारण, टेस्ट को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। दो दिन बाद जब रोबोट पर फिर से टेस्ट किया गया, तो हादसा हो गया।
सुरक्षा प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज
लोकल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। डिटेल रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि हादसे की अंदरुनी वजह क्या रही। रोबोट की वजह से हादसे की यह पहली घटना नहीं है। ऐसे कई मामले अबतक सामने आए हैं, जिनमें रोबोट (Robot) की वजह से इंसान को नुकसान उठाना पड़ा है। साउथ कोरिया में हुई इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है, यह विषय पर बहस बड़ी महत्वपूर्ण है। इस तरह के मामलों में वैश्विक स्तर पर कोई स्पष्ट कानूनी व्यवस्था नहीं है। कार्रवाई रोबोट के ऊपर की जाए या उसके निर्माता पर यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। फिलहाल, कोरियाई पुलिस ने साइट के सुरक्षा प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज किया है। जाँच के पश्चात आगे कदम उठाये जाएंगे।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की WhatsApp यूजर्स को चेतावनी, किसी और को मिल सकता है आपका नंबर