Sunday, December 15, 2024

Apple Watch Series 9 Vs Series 8: कौन-सी वॉच में है कीमत से ज्यादा फीचर्स

Apple Watch Series 9 Vs Series 8: हाल ही में एप्पल ने अपने वंडरलस्ट इवेंट के दौरान कई शानदार प्रोडक्ट्स लॉन्च किये थे। नए आईफोन के साथ कंपनी ने वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा को भी पेश किया। ये स्मार्टवॉच सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचने में काफी हद तक सफल भी रही है। एप्पल वॉच सीरीज 9,2022 में लॉन्च हुई वॉच सीरीज 8 का ही एक अपग्रेड है।

एप्पल की ये वॉच कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आती है। अगर आप भी इन दिनों एक एप्पल स्मार्टवॉच लेने का प्लान बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि कौन-सा आपके लिए बेस्ट है। तो इन सभी सवालोंं का जवाब पाने के लिए सीरीज 8 और लेटेस्ट सीरीज 9 के बारे में जान लेना चाहिए।

किसका डिजाइन बेस्ट?

डिजाइन की बात करें तो एप्पल वॉच सीरीज 9 का डिजाइन काफी हद तक सीरीज 8 के जैसी ही है। वॉच सीरीज 8 की तरह, नई वॉच एल्यूमीनियम और स्टेनलेस स्टील केसिंग में मिल रही हैं। इस बार नई वॉच सीरीज 9 अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा एनवायरनमेंट फ्रेंडली है, क्योंकि इसे पूरी तरह से रीसाइकल्ड मैटेरियल्स से बनाया गया है और साथ ही एप्पल ने अब चमड़े का स्ट्रेप देना भी बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन में कर दें ये सेटिंग्स तो सुबह से लेकर शाम तक चलेगी नॉन-स्टॉप बैटरी

डिस्प्ले में Apple Watch Series 9 vs Series 8 ?

दोनों ही वॉच के डिस्प्ले की बात करें तो सीरीज 8 की तरह, नई वॉच सीरीज 9 दो साइज में उपलब्ध है। नया डिस्प्ले पिछले मॉडल के जैसा ही दिखता है लेकिन 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस इसे खास बना देता है। जो सीरीज 8 से अलग है। अगर आप और भी ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले वाला वॉच ढूंढ रहे हैं तो वॉच अल्ट्रा 2 को खरीद सकते हैं जिसमे 3000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

Apple Watch Series 9 vs Series 8 की परफॉर्मेन्स

एक तरफ Apple वॉच सीरीज 9 S9 SiP से लैस है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये सबसे पावरफुल चिप है। यही चिप प्रीमियम वॉच अल्ट्रा 2 में भी देखने को मिलती है। जो इसे सीरीज 9 से बेहतर बनाती है।हालांकि वॉच सीरीज 8 में ये फीचर्स मिसिंग है।

ये भी पढ़ें- IPhone 14 पर मिल रहा है 50 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट! ऐसे उठाएं सेल का फायदा

Apple Watch Series 9 vs Series 8 की बैटरी

कीमत के मामले में भी Apple वॉच सीरीज 9 को 41,900 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि वॉच सीरीज 8 करीब 39,000 रुपये में खरीदी जा सकती है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक Bekhabar.in पहुंचाता रहेगा… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...