Friday, April 4, 2025

Apple India Diwali Sale: शुरू हो गई है एप्पल की दिवाली सेल, इन प्रॉडक्टस पर मिल रहा 10 हजार रुपये तक डिस्काउंट

Apple India Diwali Sale: हर साल की तरह इस बार भी Apple भारत में अपनी फेस्टिव सीजन सेल को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है जो आज यानी 15 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इस सेल में आपको Apple iPhones, iPads, MacBooks, Apple AirPods और कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिलने वाला है। Apple India की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो आपको iPhone, AirPods और HomePod के साथ 6 महीने तक फ्री Apple Music भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें- कहीं आप भी तो डेस्कटॉप के CPU को इस डायरेक्शन में नहीं रखते? अगर हां, तो आज ही बदल से जगह

खास बात है कि फेस्टिव सेल के दौरान एप्पल कई बैंक ऑफर्स के साथ-साथ नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। तो देर किस बात की जल्दी से लिस्ट तैयार कर लें।

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर्स (Apple India Diwali Sale)

अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इसमें iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर एचडीएफसी कार्ड पर 6,000 रुपये, iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर 5,000 की डिस्काउंट मिलेगा। पुराने iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 4,000 की छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल रहे ये IPhones! दोबारा नहीं मिलेगा मौका

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी डिस्काउंट भरमार (Apple India Diwali Sale)

इसके अलावा Amazon, Flipkart जैसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी Apple प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल रहा है। अमेज़न पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में अगर आप कार्ड ऑफर का फायदा लेते हैं तो Apple iPad Air M1 को आप 45,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर एप्पल मैकबुक एयर एम2 लैपटॉप को 77,990 रुपये में लिस्ट किया है जबकि इसकी कीमत 1,14,900 रुपये है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...