Friday, November 15, 2024

Asia Cup 2023: हे राम! फाइनल मुकाबले से पहले ये अक्षर को क्या हो गया? अब नहीं खेल पायेगा ये ऑलराउंडर

Asia Cup 2023: टीम इंडिया का पूरा फोकस रविवार को होने वाले फाइनल मैच पर है, जहां भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं और उन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल से बाहर कर रिप्लेसमेंट को टीम के साथ जोड़ दिया गया है। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ 42 रन की शानदार पारी खेलने वाले अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं और उनका खिताबी मुकाबले में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खेमे में स्टार ऑलराउंडर की एंट्री हुई है। ऐसे में उनके बैकअप के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को श्रीलंका बुलाया गया है।

ओवर थ्रो के कारण लगी चोट (Asia Cup 2023)

46वें ओवर के दौरान था जब ऑलराउंडर ने ट्रैक के नीचे आकर महेदी हसन को एक ऊंचा शॉट खेला। उन्हें एलिवेशन नहीं मिला और सीधे फील्डर पर लॉन्ग ऑन मार दिया। वहां तैनात तौहीद हृदॉय ने गेंद पकड़ी और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर फेंक दी। थ्रो अक्षर पटेल के हाथ पर लगा क्योंकि उनकी नजर गेंद पर नहीं थी और उन्हें चोट लग गई। फिजियो बाहर आए और ऑलराउंडर के बाएं हाथ पर भारी टेप लग गया।

इस ऑलराउंडर ने किया रिप्लेस

अक्षर को हेमस्ट्रिंग के साथ-साथ कई और इंजरी हुई है, जिसके चलते उनका एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में खेलना मुश्किल है। बैटिंग के दौरान अक्षर के हाथ पर भी गेंद काफी तेजी से आकर लगी थी, जिसके बाद वह दर्द में दिखाई दिए थे। पीटीआई के अनुसार, अक्षर की इंजरी को देखते हुए वॉशिंगटन सुंदर को बैकअप के तौर पर श्रीलंका बुलाया गया है और वह जल्द टीम इंडिया से जुड़ेंगे।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...