Thursday, November 14, 2024

Yashobhoomi: एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर ‘यशोभूमि’ का शुभारंभ, लाखों युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना!

Yashobhoomi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के द्वारका में एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर- इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के प्रथम चरण- ‘यशोभूमि’ को राष्ट्र समर्पित किया। उन्होंने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’, पीएम विश्वकर्मा के लोगो, टैगलाइन एवं पोर्टल का भी शुभारंभ किया।

Yashobhoomi

Yashobhoomi का संदेश सशक्त और स्पष्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया भर में चर्चा का विषय बने भारत मंडपम का जिक्र करते हुए कहा, “आज का विकसित भारत हर क्षेत्र में अपनी एक नई पहचान बना रहा है।” उन्होंने कहा कि “यशोभूमि का संदेश सशक्त और स्पष्ट है। यहां होने वाला कोई भी आयोजन सफलता और प्रसिद्धि अर्जित करेगा।” उन्होंने आगे कहा कि यशोभूमि भविष्य के भारत को प्रदर्शित करने का माध्यम बनेगी।

लाखों युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘कॉन्फ्रेंस टूरिज्म’ भी वहीं प्रगति करेगा, जहां आयोजनों, बैठकों एवं प्रदर्शनियों के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध होंगे। इसलिए, भारत मंडपम और यशोभूमि सेंटर अब दिल्ली को कॉन्फ्रेंस टूरिज्म का सबसे बड़ा केन्द्र बनाने जा रहे हैं। लाखों युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। मोदी ने कहा, “भविष्य में, यशोभूमि (Yashobhoomi) एक ऐसी जगह बन जाएगी जहां दुनिया के विभिन्न देशों से लोग अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, बैठकों और प्रदर्शनियों के लिए आयेंगे।”

मोदी आधारित जी20

इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले नौ वर्षों के दौरान देश में जो कन्वेंशन सेंटर बनाये जा रहे हैं, वे विश्वस्तरीय प्रदर्शनी केन्द्र बन जायेंगे। भारत मंडपम और यशोभूमि व्यापार, उद्योग, निर्यात एवं रोजगार को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि यशोभूमि (Yashobhoomi) एमएसएमई क्षेत्र, किसानों एवं कारीगरों को बढ़ावा देगी और उनके लिए नए अवसर एवं बाजार सुलभ कराएगी।

दुनिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर

यह कन्वेंशन सेंटर 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला है और दुनिया के सबसे बड़े MICE स्थानों में से एक होगा। सरकार ने इसे लगभग 5400 करोड़ रुपये में बनाया। यशोभूमि में एक शानदार कन्वेंशन सेंटर, कई प्रदर्शनी हॉल और अन्य सुविधाएं हैं।

यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर की खासियत

इस कन्वेंशन सेंटर में 7,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है और यह सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा है, जहां 5,500 लोग बैठ पाते हैं। इस कन्वेंशन सेंटर में 3,000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक एम्फीथिएटर भी है, जो तीन PVR थिएटरों के बराबर है। मीटिंग रूम में 100 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। 5,500 से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग की जगह भी दी गई है।

सरकारी नौकरी से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें

सरकारी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...