Friday, April 4, 2025

अतुल प्रधान गढ़मुक्तेश्वर में गिरफ्तार, समर्थकों में भारी रोष…

अतुल प्रधान समाजवादी पार्टी के तेजतर्रार नेता और मेरठ की सरधना सीट से विधायक हैं। जिन्हें गढ़मुक्तेश्वर पहुंचने पर स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यहां अतुल प्रधान गुर्जर समाज द्वारा आयोजित एक महापंचयत शामिल होने पहुंचे थे। गिरफ़्तारी को लेकर गुर्जर समाज और अतुल प्रधान के समर्थकों ने हंगामा किया।

यह है पूरा मामला

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने 13 अगस्त को एक ट्वीट में लिखा था, ”राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायुसेना के उन विमानों को उड़ा रहे थे, जिन्होंने 5 मार्च 1966 को मिजोरम की राजधानी आइजोल पर बम गिराए। बाद में दोनों कांग्रेस के टिकट पर सांसद और सरकार में मंत्री भी बने। स्पष्ट है कि नार्थ ईस्ट में अपने ही लोगों पर हवाई हमला करने वालों को इंदिरा गांधी ने बतौर इनाम राजनीति में जगह दी और सम्मान दिया।

इस बात को लेकर गुर्जर समाज में भारी रोष था और लगातार अमित मालवीय से माफी मांगने की मांग की जा रही थी इसी मामले में आज गुर्जर समाज ने गढ़मुक्तेश्वर में एक बड़ी पंचायत का ऐलान किया था। इसी पंचायत में शामिल होने के लिए सपा विधायक अतुल प्रधान गढ़ पहुंचे थे जहां से उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

घोडा फार्म में होनी थी महापंचयत

राजेश पायलट पर अमित मालवीय द्वारा की गई टिप्पणी के को लेकर गुर्जर समाज ने गढ़मुक्तेश्वर में एक बड़ी पंचायत तय की थी। इस बड़ी महापंचयत की तैयारी शुरू हो गई थी लेकिन बताया जा रहा है कि पंचायत के लिए लगाए गए टैन्ट को पुलिस के द्वारा हटवा दिया गया। कुल मिलाकर गढ़ के घोडा फार्म में होने वाली इस महापंचयत को पुलिस ने पूरी तरह रोक दिया। और पंचायत में आने वाले लोगों को घर वापस जाना पडा। में शामिल होने के लिए सपा विधायक अतुल प्रधान गढ़ पहुंचे थे जहां से उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

गढ़मुक्तेश्वर के घोडा फार्म में होने वाली गुर्जर महापंचायत को लेकर हापुड पुलिस पूरी तरह अलर्ट थी पहले दिन से ही पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी थी। हापुड़ पुलिस के कप्तान अभिषेक वर्मा सुबह से ही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात हैं।

अतुल प्रधान के आने के बाद गर्माया माहौल

महापंचायत में शामिल हुए सैकड़ों लोगों के बीच अतुल प्रधान की एंट्री ने माहौल गरम कर दिया बता दे कि अतुल प्रधान गढ़मुक्तेश्वर लोगों के बीच पहुंचकर सड़क पर ही बैठ गए। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से उनकी नौकझोक भी हुई। और कुछ देर में ही अतुल प्रधान ने खुद ही गिरफ्तार करने को कहा, इस पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गई। साथ ही वहां मौजूद लोगों ने अतुल प्रधान के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar Big Breaking: भाजपा के इस बड़े मंत्री ने अपना शरीर दान किया…

हमारे ट्विटर हैंडल और Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...