Sunday, December 15, 2024

सिंभावली थाने में कल होगी लावारिस वाहनों की नीलामी

Bekhabar.in (सिंभावली) :जनपद हापुड़ के सिंभावली थाने में कल यानी 25 अक्टूबर को 10 साल पुराने सभी वाहनों कि नीलामी होने जा रही है। न्यायालय के आदेश पर 25 अक्टूबर को 10 साल पुराने लावारिस वाहनों को नीलाम कर दिया जायेगा। पिछले लंबे समय से इन वाहनों से पूरा थाना भरा पड़ा है।

यह भी पढ़ें-मनरेगा पशु शेड योजना 2023: पशु पालन के लिए सरकार दे रही है टीन शेड का पैसा, ऐसे करें आवेदन…

थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि करीब 10 साल से ज्यादा पुराने दो और चार पहिया वाहन जो लावारिस हो चुके हैं उन्हें न्यायालय के आदेश अनुसार उनकी नीलामी दिनांक 25 अक्टूबर को थाना परिसर में होगी। प्रयास है कि अन्य वाहनों का भी जल्द से जल्द नियमानुसार निस्तारण कराया जा सके।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...