Monday, April 7, 2025

Auraiya news: औरैया में निकला स्वास्थ्य सेवाओं का जनाजा, एम्बुलेंस नहीं मिलने पर बहन का शव पीठ पर बांधा और बाइक से ले गया युवक…

Auraiya news: औरैया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति कितनी खराब है, इसका उदाहरण यहां सीएचसी में देखने को मिला। पानी गर्म करने के लिए बाल्टी में डाली गई रॉड छू जाने से नवीन बस्ती पश्चिमी निवासी प्रबल प्रताप सिंह की पुत्री अंजलि (20) बेसुध हो गई। परिजनों की नजर पड़ने पर उसको बेसुध हालत में सीएचसी (स्थानीय चिकित्सा केंद्र) ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जो घटित हुआ, वहीं सीएचसी परिसर में मौजूद लोग टकाटक देखते रहें। ऐसा कहा जा रहा है कि युवती का शव को ले जाने के लिए वहाँ कोई वाहन उपलब्ध नहीं था, इसलिए उसके भाई ने शव को अपनी बाइक पर रख दिया और उसकी दूसरी बहन पीछे बैठ गई। बीच में मृत बहन का शव भाई ने दुपट्टे से पीठ पर बांधा और घर के लिए रवाना हो गया। तकरीबन 15 मिनट तक हर किसी की निगाहें इस पूरे घटनाक्रम पर टिकी रहीं।

ये भी पढ़ें- Bharat Atta: सड़कों पर खुलेआम आटा बेच रही मोदी सरकार, कितनी होगी कीमत, कैसे मिलेगा, जानें हर सवाल का जवाब!

Auraiya news: करंट की चपेट में आने से हुई मौत

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बाबूराम मोहनलाल महाविद्यालय के पास नवीन बस्ती पश्चिमी में रहने वाली अंजलि नहाने के लिए कमरे में गई। वहां उसने पानी गर्म करने के लिए बाल्टी में एक इलेक्ट्रॉनिक रॉड डाली थी। इस दौरान वह अर्थ मिलने की वजह से करंट की चपेट में आ गई। जब परिजनों ने बाल्टी के पास उसे गिरते हुए देखा, तो वे उसे सीएचसी (सबसे निकट चिकित्सक) के पास ले गए। वहां मौजूद चिकित्सक ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत के बाद परिजन दुख से भर गए। डॉक्टर से पोस्टमार्टम करवाए बिना वे उसके शव को घर ले जाने की बात करते हुए बाहर निकले। Auraiya news

ये भी पढ़ें- Woman Made Reel in Ayodhya: अयोध्या के सरयू घाट पर महिला ने किया सेंसुअल डांस, वीडियो देख भड़के लोग

Auraiya news: डिप्टी सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देष

औरैया जनपद के सीएचसी बिधनू में घटित घटना के बाद, जिसमें शव को पीठ पर बांधकर बाइक से ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था, उस पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कडा कदम उठाया है। उन्होंने संबंधित मामलें में सीएचसी अधीक्षक और उक्त प्रकरण से संबंधित डॉक्टरों को भविष्य के लिए एक-एक प्रतिकूल प्रवष्टि देकर तत्काल हटाए जाने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी, औरैया को दिए हैं। Auraiya news

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...