Ayodhya Encounter: सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही के खून से लथपथ हालत में मिलने के मामले में अयोध्या पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त आपरेशन में अपराधाी अनीस को मार गिराया गया। वहीं मुठभेड़ में दो अन्य भी घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
हाल ही में कुछ ही दिन पहले सीएम योगी ने महिला सुरक्षा को लेकर एक बयान दिया था कि बेटियों को छेड़ा तो जान ले कि अगले चौराहे पर यमराज इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिला सिपाही के साथ दरिंदगी करने वाले अनीस को घटना के कुछ ही घंटों में यमराज के पास पहुंचा दिया।
सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर हुए हमले के मामले में एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में अपराधी अनीस को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में दो अन्य घायल भी हुए हैं। एसओ पूराकलंदर रतन शर्मा व दो सिपाहियों के घायल होने की भी सूचना है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पूराकलंदर के छतिरवा पारा कैल मार्ग पर मुठभेड़ हुई है। एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश आज इस संबंध में लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे।
यह है पूरा मामला (Ayodhya Encounter)
30 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ एक महिला सिपाही सरयू एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में मिली था। अयोध्या जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने आरक्षी को अपने संरक्षण में लेकर पहले श्रीराम हॉस्पिटल पहुंचाया था। जहां हालत गंभीर होने पर सिपाही को दर्शन नगर मेडिकल कालेज भेजा गया था। वहां भी स्थिति में कोई सुधार न होने पर महिला सिपाही को को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था।
आरक्षी की पहचान 45 वर्षीय सुमित्रा पटेल के रूप में हुई थी। वह सुलतानपुर जिले में तैनात हैं और सावन मेला ड्यूटी के लिए अयोध्या आ रही थीं। अयोध्या जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल में आरक्षी का आवागमन स्टेशन पर नहीं मिला था। घायल आरक्षी का अभी भी उपचार चल रहा है। सरयू एक्सप्रेस प्रयागराज से सुलतानपुर, अयोध्या होते हुए मनकापुर तक जाती है। आरक्षी के कपड़े अस्तव्यस्त थे। सिर पर किसी बड़े धारदार हथियार से हमले के निशान भी मिले हैं। गाल व आंख पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया था।
वह मंगलवार की रात सुलतानपुर से सरयू एक्सप्रेस में अयोध्या आने के लिए सवार हुई थी, लेकिन ट्रेन में सो जाने के कारण वह मनकापुर पहुंच गई थी। सुबह करीब 4:30 बजे जब सरयू एक्सप्रेस अयोध्या पहुंची तो वह ट्रेन के अंदर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी थी। प्रारंभिक मेडिकल जांच में उसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान मिले थे।
यह भी पढ़ें-LUCKNOW: सीएम योगी ने युद्धाभ्यास में देखा एनएसजी व यूपी पुलिस का शौर्य…
हमारे ऑफिसियल ट्विटर हैंडल और Google NEWS पर जुड़ें।