Thursday, December 12, 2024

Azam Khan’s Empire: आजम ने ऐसे हड़पी थी सरकारी जमीन…

Azam Khan’s Empire: 7 साल की सजा पाकर सीतापुर जेल में बंद सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के जौहर ट्रस्ट से जिस तरह एक के बाद एक सरकारी जमीनें, इमारतें छीनी जा रही हैं, उससे साफ नजर आता है कि आजम ने सपा सरकार में सत्ता के दम पर सरकारी संपत्तियों पर कब्जा कर अपना साम्राज्य खड़ा किया था।

यह भी पढ़ें-Girls Trafficking: इन चारों ने लड़कियों को ही बेच दिया, तस्कर गिरोह की पुलिस ने बनाई रेल…

Azam Khan’s Empire (Bekhabar.in) आजम खान ने सपा सरकार के दौरान एक के बाद एक सरकारी जमीनों और भवनों को लीज पर ले लिया था। ज्यादातर मामलों में बाई कैबिनेट से सर्कुलर लाकर जौहर ट्रस्ट के लिए लीज कराई गई। अरबों की संपत्ति, महज सौ-दो सौ रुपये के सालाना पट्टे पर कब्जा कर ली गई। लेकिन 2017 में सूप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ऐसे गड़बड़झाले पर अंकुश लगने लगा। सत्ता बदली तो आजम का रसूख भी धूमिल हो गया और एक-एक करके सरकारी जमीन-भवन भी उनके जौहर ट्रस्ट से छिनने लगे।

Azam Khan’s Empire: 12.5 एकड़ जमीन ग्राम सभा से बदल ली थी

राजस्व विभाग के अभिलेखों में देखें तो जौहर ट्रस्ट द्वारा जौहर विश्वविद्यालय बनाने के लिए 12.5 एकड़ जमीन सींगनखेड़ा की ग्राम पंचायत से बदले में प्राप्त की गई थी। यानी, जौहर ट्रस्ट के पास अपनी जो 12.50 एकड़ जमीन थी, वह यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर थी। एक्सचेंज आर्डर खारिज होने के बाद विश्वविद्यालय परिसर में अब ट्रस्ट की कोई जमीन नहीं है। भू माफिया घोषित किए जा चुके हैं आजमकोसी नदी की परती भूमि, चकरोडों पर कब्जा, शत्रु संपत्ति पर कब्जा, दलितों की जमीनों पर कब्जा, किसानों की जमीनों पर कब्जा आदि को लेकर सपा नेता आजम खां यूपी सरकार के एंटी भू-माफिया पोर्टल पर इंद्राज हैं। उन्हें सरकार भू-माफिया घोषित कर चुकी है।

Azam Khan’s Empire: नगर विधायक की शिकायत पर हुईं कार्रवाई

रामपुर के वर्तमान नगर विधायक आकाश सक्सेना ने मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की ओर से संचालित जौहर यूनिवर्सिटी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अपने आरोप में कहा था कि यह एक अल्पसंख्यक संस्थान है। राज्य सरकार की ओर से जौहर ट्रस्ट को वर्ष 2005 में 12.50 एकड़ जमीन खरीदने की अनुमति दी। इस अनुमति के साथ शर्तें भी लगाई गईं। इसमें कहा गया कि वह गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाएगी। चैरिटी का कार्य करेगी। विधायक ने आरोप लगाया कि जौहर ट्रस्ट शर्तों का अनुपालन नहीं कर रही है। तत्कालीन भाजपा नेता की शिकायत सरकार के पास पहुंची तो रामपुर प्रशासन को जांच का आदेश दिया गया, जिसमें हकीकत सामने आ गई।

Azam Khan’s Empire: मनमाने ढंग से दी गई लीज

जिला शासकीय अधिवक्ता अजय तिवारी ने कहा कि सरकारी जमीनों और भवनों को जौहर ट्रस्ट को मनमाने तरीके से लीज पर दिया गया। जिसमें तत्कालीन मंत्री ने अपने पद का दुरुपयोग किया, जब से योगी सरकार में ताबड़तोड़ जांच हुईं तो परतें खुलती चली गईं और जौहर विवि और रामपुर पब्लिक स्कूल से सरकारी जमीन-भवन खाली कराए गए। इसी क्रम में जौहर ट्रस्ट से अब सपा कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल की एक और विंग का कब्जा हटेगा।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...