Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में डीएम ने अचानक एक स्कूल का निरीक्षण किया तो 16 में से 8 टीचर स्कूल से गायब दिखे। इसके बाद DM ने बच्चों से सवाल किए और क्लास ली। और गायब मास्टरों का एक दिन का वेतर रोका।
यह भी पढ़ें-LIC scheme: ये स्कीम आपको कर देगी मालामाल, जिंदगीभर मिलते रहेंगे 40,000 रुपए
Baghpat News (Bekhabar.in) यूपी के बागपत में DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के सरकारी स्कूलों में अचानक छापेमारी कर दी। दिवाली के बाद स्कूल खुलने के बाद अचानक डीएम स्कूलों में पहुंच गए और खुद वहां के नजारे देखकर दंग रह गए। दरअसल, स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित मिले। यहां तक की स्कूल का मुख्य गेट भी बंद मिला। बच्चे एक अन्य छोटे गेट से स्कूल में एंट्री कर रहे थे। यह हाल जिले के उच्च प्राथमिक स्कूल डौला का। बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ ही उन्होंने रजिस्टर और अन्य चीजों की भी जांच की।