Thursday, December 12, 2024

66 लाख से सुधरेगी बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल की सूरत, मिलेंगी ये सुविधाएं…

बहादुरगढ़: अगर आप बहादुरगढ़ या उसके आसपास के गांव के निवासी हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। जो कि आपके स्वास्थ्य से जुड़ी हुई है। अब आपको बहादुरगढ़ में ही बेहतर सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी।

बहादुरगढ़

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 12 जनपदों के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। जिनमें हापुड़ जिले के दो सामुदायिक स्वासथ्य केंद्रों को भी शामिल किया गया है उनमें बहादुरगढ़ के सीएचसी का नाम भी शामिल है। इसके अलावा जिले के गांव गोहरा आलमगीर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम भी शामिल है।

यह भी पढ़ें-बहादुरगढ़ के एक गांव में गर्भवती हुई नाबालिग, तो मां-भाई ने गांव के बाहर ही गला रेतकर जिंदा जलाया

इन अस्पतालों में जल्द ही सुविधाओं में बढ़ोतरी की जायेगी जिसके लिए शासन से 66 लाख रुपये की धनराशि स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। प्रदेश के जिन 12 जिलों के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अपग्रेडेशन प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया जा रहा है, उनमें हापुड़ के बहादुरगढ़ व गोहरा आलमगीर का नाम शामिल है।

बहादुरगढ़ सीएचसी पर इन पदों को मिल चुकी है स्वीकृति

बता दें कि पहले से ही बहादुरगढ़ सीएचसी पर विभाग द्वारा चिकित्सा अधिकारी फिजीशियन का एक, चिकित्सा अधिकारी शल्यक एक, चिकित्सा अधिकारी स्त्री रोग विशेषज्ञ का एक, चिकित्सा अधिकारी एनेस्थेटिस्ट, चिकित्सा अधिकारी रेडियोलॉजिस्ट एक, एक डेंटल हाईजिनिस्ट , स्टॉफ नर्स 3, एक्स रे टेक्नीशियन 1, डेंटल हाईिजनिस्ट एक, फार्मासिस्ट के दो, लैब टेक्नीशियन के एक, वरिष्ठ सहायक के एक, डाक रूम सहायक एक समेत 16 चिकित्सक, कर्मचारी शामिल करने की स्वीकृति मिल चुकी है।

हापुड़ CMO ने कहा

CMO सुनील त्यागी ने बताया कि बहादुरगढ़ के अस्पताल को सीएचसी का दर्जा मिला हुआ है लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसा ही था। लेकिन अब सीएचसी पर फर्नीचर और उपकरण स्थापित होने और स्वीकृत पदों पर भर्ती होने के साथ सभी सुविधाओं के साथ सिजेरियन डिलिबरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...