Bareilly Mandir Namaz Case: यूपी के बरेली में मन्दिर में दो महिलाओं द्वारा नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है एक मजार की देखभाल करने वाले खादिम ने मुस्लिम महिलाओं से कहा था कि मंदिर में नमाज पढ़ने से सभी कष्ट दूर हो जाएंगे। हिन्दू संगठनों के हंगामे के बाद बरेली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कादिम चमन शाह, सजीना व सबीना को गिरफ्तार कर लिया है।
खबर में पढ़ें..
बरेली में थाना भुता क्षेत्र में मिश्रित आबादी का गांव केसरपुर बेहद संवेदनशील माना जाता है। इस गांव में कई बार धार्मिक उन्माद एवं टकराव जैसे हालात बन चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, गांव में प्राचीन शिव मंदिर है, जहां लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचते रहते हैं। ग्राम प्रधान पति प्रेम सिंह ने पुलिस को बताया कि लोगों ने शिव मंदिर में गांव निवासी जाकिर हुसैन की पुत्री सबिना पत्नी नजीरा को मन्दिर में नमाज पढ़ते देखा तो हिन्दू समाज में आक्रोश पनप गया।
Bareilly Mandir Namaz Case: तेजी से फैली नमाज पढ़ने की सूचना
इस बात की सूचना आसपास के गांव में भी तेजी से फाइल गई सूचना मिलते ही मंदिर में बड़ी संख्या में लोग जुट गए। पूछताछ करने पर मां-बेटी ने बताया कि वह अपनी परेशानियों को लेकर चमन शाह मियां सैद्धपुर मजार वाले के पास गई थीं तो उसने कहा था कि मंदिर में नमाज पढ़ने से सारे कष्ट मिट जाएंगे। हंगामे की सूचना पर गांव में पुलिस पहुंच गई और मुस्लिम मां-बेटी के साथ खुराफाती चमन शाह को हिरासत में ले लिया।
Bareilly Mandir Namaz Case: हिन्दू संगठनों में रोष
इस बीच मंदिर में नमाज पढ़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने से बरेली के हिन्दू संगठनों में रोष फैल गया। सैकड़ों कार्यकर्ता भुता थाने भी पहुंचे और पुलिस से खुराफात में शामिल मजार के कादिम व मां-बेटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्रधानपति प्रेमसिंह की शिकायत पर चमन शाह, सबिना व उसकी मां नजीरा के खिलाफ चमन शाह के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें-शामली: हिन्दू परिवार को मुस्लिम बनाने का प्रयास, मौलाना समेत 8 हिरासत में…
हमारे ऑफिसियल ट्विटर हैंडल और Google NEWS पर जुड़ें।