Thursday, December 12, 2024

Bareilly News: भांजे को दिल दे बैठी मामी, रास्ते का रोड़ा बना पति तो कर दी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा…

Bareilly News: यूपी के बरेली में तीन दिन पहले पुलिस को रेलवे ट्रैक पर राजवीर का शव मिला था। उस समय पुलिस घटना को हादसा मान रही थी, लेकिन आज पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी व भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। राजवीर की हत्या उसकी पत्नी ने भांजे से कराई थी। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है। (Bareilly News)

यह भी पढ़ें- कैसे शुरू हुई परिणीति और राघव की लव स्टोरी? कुछ ऐसा रहा पहली मुलाकात से शादी तक का सफर

राजवीर के भांजे से थे पत्नी के अवैध संबंध (Bareilly News)

राजवीर दिल्ली में मजदूरी करता था इस बीच उसके भांजे का घर पर आना-जाना शुरू हुआ और उसकी पत्नी से अवैध संबंध हो गए। राजवीर जब घर पर आया तो वह उन दोनों के बीच रोड़ा ब बन गया था। इसलिए उसकी पत्नी ने मानवेंद्र को बताया कि वह टिसूआ बाइक से जा रहा है। रास्तें में रोकर मानवेंद्र ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी गला दवा कर हत्या करवा दी। (Bareilly News)

यह भी पढ़ें- 2 करोड़ की गाडी में बैठकर 390 रूपये का Mobile Tripod खरीदने निकली ये फिल्ममेकर, डायरेक्टर बोले- पेट्रोल पर ज्यादा खर्चा हो गया

एक ही स्कूल में पढ़ते थे आरती-मानवेंद्र

आरती ने बताया कि शादी से पहले ही मेरे मानवेंद्र से अवैध संबंध थे। इस बात का पता पति रामवीर को भी था। आए दिन घर में झगड़ा होता था। प्रेमी मानवेंद्र के साथ रहने के लिए पति की हत्या कराई है। मानवेंद्र और आरती एक ही स्कूल में पढ़ते थे। जहां आरती का मायका है, वहां मानवेंद्र की ननिहाल है। इसलिए दोनों में कक्षा नौ से ही दोस्ती और संबंध थे। (Bareilly News)

यह भी पढ़ें- बिहार में 1,500 रूपये के लिए महिला के साथ हैवानियत, पहले किया निर्वस्त्र, फिर ये…

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

अभियुक्तों ने आरती के पति रामवीर को पहले शराब पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। उनकी कोशिश थी कि पुलिस इसे हत्या के बजाय हादसा मान बैठेगी। हत्या की ये वारदात 21 सितम्बर को हुई थी। मृतक की उम्र सिर्फ 22 साल थी। मृतक के भाई के मुताबिक राजवीर का शव 20 सितंबर को रेलवे ट्रैक पर मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। इस पर पुलिस ने जब महिला की कॉल डिटेल निकलवाई तो हत्या की हर कड़ी जुड़ती चली गई। पुलिस ने राजवीर की पत्नी और उसके भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। मानवेंद्र का साथी अभी फरार है, जल्दी उसे गिरफ्तार करने की बात की जा रही है। (Bareilly News)

यह भी पढ़ें- कमरे में चादर तानकर सोता रहा झोलाछाप, इधर AC की तेज ठंड में तड़फ-तड़फकर मर गए 2 नवजात

Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...