Saturday, December 14, 2024

Bareilly News: 4 साल में 3 से प्यार-निकाह, धोखा और फिर… शातिर दुल्हन की ये हरकतें कर देंगी आपको शर्मसार?

Looteri Dulhan in Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चतुर दुल्हन के करनामे आपको हैरान कर देंगे। इस युवती ने चार सालों के दौरान प्रेम का दिखावा करते हुए अब तक तीन युवकों से विवाह किया है और फिर नकदी और जेवर लूटकर वहाँ से फरार हो गई है। इसके दो पूर्व पति ने उसे लुटेरी दुल्हन कहकर उसके खिलाफ एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है। लुटेरी दुल्हन की करतूतें पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई हैं। Bareilly News

ये भी पढ़ें- OnePlus का नया धमाका: अब आ रहा है स्‍पीकर, यकीन मानिए मार्केट में तूफान ले आएगा…

Bareilly News: 35 हजार रुपये और जेवरात लेकर दुल्हन फरार

इज्जतनगर में बिहार के नागला निवासी इमरान ने बताया कि चार साल पहले उनके साथ भोजपुरा की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग हुआ था। युवती ने खुद को अविवाहित बताकर उनसे निकाह किया और फिर रुपये की मांग शुरू कर दी। लगभग डेढ़ साल बाद, जब उन्होंने रुपये देना कम किया, तो वह एक झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने लगी और वर्ष 2021 में घर में रखे 35 हजार रुपये और जेवरात लेकर किसी के साथ फरार हो गई। Bareilly News

ये भी पढ़ें- World Cup Final: 19 को भारत-ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने, फाइनल मैच देखने अहमदाबाद जाएंगे पीएम मोदी-अमित शाह, ये विदेशी लीडर भी होंगे शामिल?

कुछ समय बाद उसे पता चला कि युवती ने भोजपुरा के खिजरपुर गांव में पहले ही एक शादी कर ली थी। जब वह खिजरपुर पहुंचे, तो पता चला कि युवती ने रुपये वसूलने के बाद पहले के पति को भी छोड़ दिया था। कुछ समय बाद उन्हें पुलिस का नोटिस मिला तो पता चला कि युवती ने उनके खिलाफ भोजीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अब वह मुकदमा खत्म कराने के लिए रुपयों की मांग कर रही है। करीब सात महीने पहले उसने सलीम नाम के व्यक्ति से निकाह किया और फिर रुपये लेकर फरार हो गई। Bareilly News

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...