Bareilly News: कानून की नजर में दहेज प्रथा अपराध हो सकती है, लेकिन जमीनी वास्तविकता कुछ और ही दर्शाती है। यही घटना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आई है, जहां एक दूल्हे ने दहेज में मोटरसाइकिल, कूलर और वॉशिंग मशीन के साथ कोट-पैंट न मिलने पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। इसके परिणामस्वरूप घरातियों और बरातियों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस बाबत को लेकर दुल्हा अपनी बरात को वापस ले जाकर चला गया। जहां लड़की के पक्ष ने पुलिस में शिकायत दी है।
ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: मेरठ-मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए बडी खुशखबरी, इतने करोड़ रुपए हुए जारी…
यह पूरा मामला बरेली जिले के सिरौली कस्बे का है, जहां एक युवती का निकाह रामपुर के शाहाबाद के एक युवक से तय हुआ था। निकाह के कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को दूल्हा अपनी बरात के साथ पहुंचा। जहां लड़की पक्ष ने बारात का भव्य स्वागत किया। इस दौरान खाने के बाद जब बारात के लोग निकाह में मिलने वाला सामान देखने पहुंचे, तो वहां पर मोटरसाइकिल, वॉशिंग मशीन और कोट पैंट जैसे आवश्यक सामान नहीं था। Bareilly News
ये भी पढ़ें- Shamli News: शामली में ISI एजेंट तहसीम का मकान सील, 7 घंटे तक हुई घर की जांच
Bareilly News: लड़की पक्ष ने लगाया ये आरोप
बारातियों ने इस विषय पर दूल्हे से बात की। इस पर वह दहेज में कोट-पैंट के साथ मोटरसाइकिल, कूलर, और वॉशिंग मशीन की मांग करने लगा। लड़की पक्ष के मुताबिक निकाह तय करते समय इस सामान की मांग नहीं की गई थी और न ही बिचौलिये ने उन्हें इस विषय में सूचना दी। फिर क्या इसके बाद दहेज के मामले में दोनों पक्षों के लोग आग बबूला होकर आमने-सामने आए और दोनों में मारपीट हो गई। Bareilly News
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: प्रेमिका से जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पाया आशिक़, बम बांध खुद को उड़ाया, शरीर के उड़ें चीथड़े
‘दूल्हे ने दहेज की मांग को लेकर बवाल किया’
इतना ही नहीं, दुल्हन की मां बताती हैं कि दूल्हे ने दहेज की मांग कर हमारे दरवाजे पर खूब उपद्रव पैदा किया और बारतियों संग मिलकर लड़की पक्ष की महिलाओं पर भी हमला किया। इस बीच दूल्हे ने तमंचा बाहर निकाल लिया। मारपीट के बाद वह बारात को वापस ले गया। वहीं लड़की पक्ष ने मंगलवार की सुबह पुलिस थाने पहुंचकर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। Bareilly News
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं