Bareilly News: यूपी के बरेली जिले में सनातन धर्म से प्रेरित एक मुस्लिम महिला ने अपनी इच्छा से एक हिन्दू युवक से शादी करके हिन्दू धर्म को अपनाया है। उन्होंने अपनी स्वायत्तता के साथ होश और हवास में इस शादी की आयोजन किया है। उन्होंने धर्म परिवर्तन के लिए जिला अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया है। अहमदाबाद के हाफिजगंज में रहने वाली शबाना को अपने ही गांव के युवक कृष्ण पाल से प्यार हो गया था। दोनों लगभग आठ सालों से एक दूसरे से मिलकर समय बिता रहे थे। वे घंटों फोन पर बात करते थे, और इसके बाद उन्होंने एक साथ जीवन बिताने का निर्णय किया। शबाना ने बुधवार को धर्म परिवर्तन कर मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में कृष्ण पाल से शादी कर ली है। Bareilly News
ये भी पढ़ें- Dhanteras Kab Hai: धनतेरस कब है? जानिए धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त…
गौमूत्र और गंगाजल से करवाया शुद्धिकरण
मंदिर के पुजारी ने शंखधार से शबाना का पहले गौ मूत्र और गंगाजल से शुद्धिकरण करवाया, फिर शबाना की सनातन धर्म में घर वापसी करवाई। इसके बाद शबाना ने अपना नाम बदलकर पूजा यादव रख लिया। पूजा ने कृष्ण पाल के साथ विधि विधान से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की। पंडित ने मंत्रों के द्वारा शबाना का विवाह कृष्ण पाल से सम्पन्न करवाया। कृष्ण पाल ने शबाना के साथ सात फेरे लिए। कृष्ण पाल ने शबाना की मांग को सिंदूर से भरकर मंगलसूत्र पहनाया। शबाना का कहना है कि उसके लिए हिन्दू धर्म में आस्था है और वह बालिग हो चुकी है। वह बिना किसी दबाव के अपनी इच्छा से कृष्ण पाल से विवाह कर रही है। इसके अलावा शबाना ने बताया कि उन्होंने कृष्ण पाल के साथ आठ साल से मोहब्बत की है। Bareilly News
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है – Bareilly News
इस दौरान पंडित ने बताया कि शबाना ने जिलाधिकारी कार्यालय में धर्म परिवर्तन के लिए आवेदन किया था और हमने शबाना का शुद्धिकरण करवाकर उनकी शादी करवाई है। उन्होंने कहा कि यह घर वापसी है। हिंदू धर्म में महिलाओं का सम्मान होता है, जबकि मुस्लिम समुदाय में महिलाओं को बच्चा पैदा करने की मशीन समझा जाता है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग घर वापसी कर रहे हैं, उनका उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है। Bareilly News
ये भी पढ़ें- Diwali 2023: 500 साल बाद दिवाली पर बन रहे ये 8 शुभ योग, 5 राजयोग में इस बार लक्ष्मी पूजन
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं