Friday, April 11, 2025

Bharat in NCERT: अब से पढ़ाई की किताबों में India की जगह भारत पढ़ाया जाएगा।

Bharat in NCERT: सीबीएसई पाठ्यक्रम में बदलाव: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के सभी पाठ्यपुस्तकों में भारत की जगह भारत लिखा जा सकता है। साथ ही, पाठ्यपुस्तकों में हिन्दू योद्धाओं के बारे में भी पढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, कई अन्य परिवर्तन भी पाठ्यपुस्तकों में किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन में कर दें ये सेटिंग्स तो सुबह से लेकर शाम तक चलेगी नॉन-स्टॉप बैटरी

Bharat in NCERT

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के पैनल ने अपने सभी एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों में “इंडिया” की जगह “भारत” का उपयोग करने का प्रस्ताव मंजूर किया है, और इस प्रस्ताव को सदस्यों से सर्वसम्मति से मिल गई है। इस परिणामस्वरूप, आने वाले समय में एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में “इंडिया” की जगह “भारत” शब्द का प्रयोग किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिया के बजाय किताबों में “भारत” का उपयोग करने के साथ-साथ, एंशिएंट हिस्ट्री के साथ साथ क्लासिकल हिस्ट्री को शामिल करने की संभावनाएं भी हैं। समिति ने साथ ही हिंदू योद्धाओं की बीरगाथाओं को भी पाठ्यपुस्तकों का हिस्सा बनाने के सुझाव की बात की है। (Bharat in NCERT)

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक Bekhabar.in पहुंचाता रहेगा… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...