गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेला: गढ़मुक्तेश्वर के खादर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए आज मंगलवार को भूमिपूजन किया गया। जिले के डीएम और कप्तान सहित जिला पंचायत अध्यक्ष ने गंगा तट पर हवन और गंगा आरती कर मेले का भूमिपूजन किया।
यह भी पढ़ें-Garh Ganga Mela: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नजर रखेंगे ड्रोन-सीसीटीवी कैमरे…
गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेला (Bekhabar.in): पौराणिक गढ़ मेला स्थल का जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर आदि ने पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया। और साथ ही मेले के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की। भूमिपूजन के बाद सभी अधिकारियों ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
आगामी #गढ़_गंगा_कार्तिक_मेला_2023 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों/व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक @vermaabhishek25 महोदय का आधिकारिक वक्तव्य..! pic.twitter.com/MokQhyDTkM
— HAPUR POLICE (@hapurpolice) October 31, 2023
यूं तो गढ़ मेले में हर बार कुछ नया देखने को मिलता है लेकिन इस बार 17 नवम्बर से 29 नवम्बर तक लगने वाले इस मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस वालों को एक स्थान से दूसरी जगह जाने के लिए विशेष वाहन उपलब्ध कराए जायेंगे। गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक पूर्णिमा मेला में इस बार 30-35 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। जिला प्रशासन व पुलिस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व अन्य सभी सुविधाओं के लिए हर सम्भव व आवश्यक प्रयास कर रहा है।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं