Thursday, December 12, 2024

Bhopa News: भोपा में पेड़ से लटका मिला लापता युवक का शव, मौके पर पुलिस बल तैनात…क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें?

Bhopa News: जनपद मुजफ्फरनगर में भोपा थाना क्षेत्र के गांव योगेंद्र नगर से तीन दिनों से गायब रहे अमित (30) का शव गांव के जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया है। संदिग्ध हालात में गायब हुए युवक को परिजन तलाश कर रहे थे। इसके बाद सूचना के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जाँच शुरू की। वहां शव के लटकने की खबर सुनते ही, आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। गाँव वालों ने पुलिस से मामले की गहरी जाँच करने की मांग की है। Bhopa News

ये भी पढ़ें- Shukratal: जल्द शुरू होने वाला है शुक्रताल का नहान 2023

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...