Thursday, December 12, 2024

Bhopal Air Show: आसमान में गरजे वायु सेना के 65 लड़ाकू विमान, दिखाए हैरतअंगेज करतब…

Bhopal Air Show: आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force Anniversary) की 91वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर Bhopal Air Show का आयोजन हुआ। जहां 65 लड़ाकू विमानों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जगुआर एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन देख लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। आज सुबह सुबह राष्ट्रगान के साथ इस एयर शो का श्री गणेश हुआ। इस शो को देखने के लिए सड़कों पर लोगों का भारी हुजूम लगा था। लोग अपने-अपने घरों की छतों पर भी एकत्र हुए थे ताकि वायु सेना के लड़ाकू विमानों का करतब देख सकें।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के फेमस बड़े तालाब के ऊपर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने एयर शो के दौरान अपनी ताकत दिखाई। एयर फोर्स के जांबाज फाइटर पायलट्स ने आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें-PM Modi ने लॉन्च किया ‘संकल्प सप्ताह’ जानें क्या है इसका उद्देश्य?

Bhopal Air Show में शामिल हुए 65 लड़ाकू विमान

एयरशो में कुल 65 लड़ाकू विमान शामिल हुए, इन्हें आसमान में उढ़ान भरने में महिला पायलट भी शामिल हुई हैं। कुछ लड़ाकू विमान आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से उड़ान भरकर भी भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर एयर शो में शामिल हुए। लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल हुए खास तौर पर तेजस, आकाश गंगा, रुद्र, बादल, शमशेर, त्रिशूल, सारंग, जगुआर और सूर्य किरण के प्रदर्शनों ने लोगों का दिल जीत लिया।

इस दौरान एयर शो में चिनूक हेलीकॉप्टर को भी शामिल किया गया। जो लोगों के लिए ख़ास आकर्षण का केंद्र था। इस एयर शो के जरिए वायु सेना ने अपनी युद्धक क्षमता का धमाकेदार परिचय दिया है। लोगों ने Bhopal Air Show में आसमान में गरजते विमानों को अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने में भी उत्साह दिखाया।

खराब मौसम के बावजूद शानदार प्रदर्शन

बता दें कि एयर शो के दौरान मौसम खराब था लेकिन ऐसे में भी वायुसेना के पायलट्स ने उड़ान भरी और साबित कर दिया कि चुनौतियों का सामना करने में मौसम उनके हौसले में बाधा नहीं बन सकेगा।


वहीं वायुसेना के जांबाज पायल्ट्स के करतब देखने वाले हजारों युवाओं में भी एयर फोर्स में पायलट बनने की उम्मीद जगी है। आपको बता दे कि पिछले कई दिनों से वायु सेना के एयर शो का रिहर्सल चल रहा था। जिससे लोगों में आज के एयर शो को देखने की उत्सुकता बढ़ रही थी। इस शो के लिए केवल कार्ड प्राप्त करने वाले लोगों को ही एंट्री गई थी।

भोपाल में पहली बार हुआ एयर शो

भारतीय वायु सेना द्वारा हर वर्ष अपने स्थापना दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग शहरों में एयर शो का आयोजन किया जाता है। जिसमें शामिल होने वाले लोग वायु सेवा की ताकत देखकर गौरवान्वित होते हैं। इस साल इसका आयोजन पहली बार भोपाल में भी किया गया है।

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...