गढ़मुक्तेश्वर मेले से पहले बड़ी कार्रवाई: हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के लिए तस्करों द्वारा तैयार की जा रही कच्ची शराब बनाने के ठिकानों आबकारी विभाग ने धरपकड़ तेज कर दी है। गढ़मुक्तेश्वर और अमरोहा की आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गंगा खादर के क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने एक घर में चल रही शराब की भट्ठी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से कच्ची शराब और लहन के अलावा अवैध शराब बनाने के कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें-Garh Mela 2023: कब है गढ़ गंगा स्नान (नहान)
क्या है पूरा मामला
गढ़मुक्तेश्वर मेले से पहले बड़ी कार्रवाई करने के बाद आबकारी प्रभारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता के द्वारा बताया गया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले को शराब मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत क्षेत्रीय आबकारी टीम के साथ जिला अमरोहा की आबकारी विभाग की टीम के साथ अभियान चलाया गया। जिसमें खादर क्षेत्र के गांव नयागांव, इनयातपुर, मिश्रीपुर, गुलालपुर, फरीदपुर और एहतमाली में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें फरीदपुर एहतमाली के एक घर से पुलिस ने कच्ची शराब की भट्ठी का पर्दाफाश किया। जिसमें पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया।
#HapurPoliceInNews#UPPInNews
— HAPUR POLICE (@hapurpolice) November 15, 2023
.@Uppolice pic.twitter.com/aca3eahVPH