Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई की है। इस घटना में लापरवाही बरतने वाले राजस्वकर्मी और पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है।
इस मामले में उपजिलाधिकारी, 1 क्षेत्राधिकारी, 2 तहसीलदार, 3 लेखपाल, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। हत्याकांड की समीक्षा के दौरान, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी आरोपी को माफ नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Lucknow News: ‘प्लीज भगवान मुझे बचा लो’, 20 मिनट तक कैमरे के सामने हाथ जोड़कर चिल्लाती रही मासूम
लापरवाही पर नपे अधिकारी (Deoria Murder Case)
शासन की रिपोर्ट में बताया गया है कि फतेहपुर गांव में हुई हत्या के मामले में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा लापरवाही की गई है। सत्य प्रकाश दुबे ने ग्राम समाज की ज़मीन पर अवैध कब्ज़े के मामले में आईजीआरएस के तहत कई शिकायतें की थीं, लेकिन इन शिकायतों को पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं देखा।
मामले की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि जिन कर्मचारियों और अधिकारियों ने मामले में लापरवाही बरती है उनके खिलाफ कड़ी खिलाफ कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत को निलंबित कर दिया गया है। (Deoria Murder Case)
ये भी पढ़ें- Kanpur News: झोपड़ी हटवाने गए BJP नेता को महिला ने जमकर पीटा, कपड़े फाड़े… FIR दर्ज
निलंबित अधिकारीयों पर कार्रवाई के आदेश
साथ ही उपजिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला, संजीव कुमार उपाध्याय और रिटायर्ड तहसीलदार वंशराज राम और रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक रामानंद पाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। इसके साथ ही अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने का सीएम ने निर्देश दिया है। वहीँ, तहसीलदार रामाश्रय, वर्तमान में बलरामपुर और केशव कुमार तहसीलदार को निलंबित करते हुए, विभागीय कार्रवाई के बारे में चर्चा की गई। राजस्व निरीक्षक विशाल नाथ यादव, लेखपाल राजनंदनी यादव और लेखपाल अखिलेश को भी निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है। (Deoria Murder Case)
ये भी पढ़ें- LPG Cylinder Price Down: गैस सिलेंडर के दाम फिर से कम
पुलिस महकमें में इन पर गिरी गाज
पुलिस महकमे में हेड कॉन्स्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल अवनीश चौहान, हल्का प्रभारी और उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे और प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही पूर्व में आईजीआरएस के संदर्भों में लापरवाही के लिए जिम्मेदार माने गए – कैलाश पटेल, कॉन्स्टेबल राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव, और सुनील कुमार, पूर्व प्रभारी निरीक्षक तथा तत्कालीन क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार सिंह यादव को निलंबित करने के आदेश सीएम द्वारा जारी किए गए हैं। (Deoria Murder Case)