Sunday, December 15, 2024

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी के हर गांव में फ्री होगी…

योगी सरकार: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही सतर्क है जिसको लेकर नई नई योजना चलाई जा रही हैं इसी को ध्यान में रखते हुए अब यूपी के हर गांव में लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

योगी सरकार

गांधी जयंती पर आयोजित होगी आयुष्मान सभा

लखनऊ- योगी सरकार लगातार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। नई-नई योजनाएं चलाकर ग्राम स्तर पर विकास कार्यों को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि अब यूपी के हर गांव में फ्री में ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच होगी। गांधी जयंती पर प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में आयुष्मान सभा का आयोजन होगा। साथ ही लोगों को टीबी, कैंसर समेत अन्य अन्य बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। जागरुकता के साथ स्कैनिंग भी की जाएगी। इस सभा से पहले हर गांव में प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी ताकि सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या लोग शामिल हो सकें।  

जारी हुआ सरकारी आदेश

इस अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के डीएम,सीडीओ और सीएमओ को निर्देश दे दिए गए हैं। सभी पंचायती राज अधिकारियों को विशेष रूप से हर ग्राम पंचायत में आयुष्मान सभा का आयोजन करने के निर्देश दिये गए है। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव की ओर से निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें-महिला आरक्षण विधेयक को RSS ने बताया स्वागत योग्य कदम…

  Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...