Friday, April 4, 2025

Big Mistake: स्टेशन पर ट्रेन रोकना ही भूल गया ड्राइवर, जानिए आगे क्या…

Big Mistake: भारतीय रेल से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन का इंतजार करते रहे गए और ट्रेन रुकी ही नहीं। ट्रेन धड़धड़ाते हुए स्टेशन को पार करके निकल गई। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन के ड्राइवर के ड्राइवर को इस बात का अहसास इसके कुछ देर बाद हुआ।

यह भी पढ़ें-आसान भाषा में पढिए RapidX नमो भारत ट्रेन से जुड़ी 15 जानकारी…

Big Mistake: यह है पूरा मामला

यह मामला पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल का है। यह ट्रेन बुधवार को छपरा से फर्रुखाबाद (15083) के लिए अपने तय समय शाम 6 बजे छपरा जंक्शन से निकली।इसके बाद अगले स्टॉपेज पर भी रुकी, जहां से यात्री ट्रेन में सवार हुए। इसके बाद ट्रेन अपने दूसरे स्टॉपेज मांझी हाल्ट स्टेशन पर रुकना था। लेकिन मांझी हाल्ट पर ट्रेन की स्पीड कम होने के बजाय लगातार बढ़ने लगी। जिन यात्रियों को वहाँ उतरना था उनके बीच अफरातफरी मच गई और मांझी हाल्ट स्टेशन पर इस ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री ट्रेन के न रुकने पर हैरान रह गए।

Big Mistake: जब लोको पायलट को यह पता चला तो…

इस बात का अहसास होने पर ट्रेन के लोको पायलट और अन्य स्टाफ ने आनन-फानन ट्रेन को सरयू नदी के रेलवे ब्रिज पर ही रोका दिया। इसके बाद लोको पायलट ने अधिकारियों से बातचीत की और फिर ट्रेन को मांझी हाल्ट पर ले जाया गया। जहां यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

‘जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी’

इस मामले को लेकर वाराणसी रेल मंडल के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने फोन पर जानकारी दी कि घटना कल शाम छपरा फर्रुखाबाद ट्रेन (15083) से जुड़ी हुई है। DRM वाराणसी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...