Bike Headlight: दिन में भी क्यों जलती है नई बाइक की लाइट, जानें क्या है कारण…

Bike Headlight: दिन में भी क्यों जलती है नई बाइक की लाइट, जानें क्या है कारण...

Bike Headlight: आप लम्बे समय से कोई ना कोई मोटरसाइकिल चला रहे होंगे और अनुभव कर रहे होंगे लेकिन जब भी कोई नई बाइक लॉन्च होती है तो उसमें कुछ ना कुछ बदलाव जरूर होते हैं लेकिन पिछले कई वर्षों में हर एक बाइक एक ऐसे बदलाव के साथ मार्केट में आ रही है जिसको आम आदमी आसानी से समझ नहीं पाता है। कि आखिर देश में एक तरफ तो ऊर्जा बचाने की बात जोर शोर से होती है लेकिन नई बाइक में ऐसा क्यों है कि दिन हो या रात बाइक स्टार्ट होने पर उसकी हेडलाइट(Bike Headlight) हमेशा जलती रहती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है।

Bike Headlight: दिन में भी क्यों जलती है लाइट

तेजी से बढ़ती जनसंख्या के साथ साथ बाइक खरीदने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। हर दिन लोग ऑफिस जाने से लेकर अनेकों तरह के कामों को पूरा करने के लिए बाइक से ट्रैवल करते हैं। दिन हो या रात, धूप हो या छांव दो पहिया वाहन आपको सड़क पर चलते मिल ही जायेंगे।

आप गौर कीजिएगा कि दिन में भी नई बाइक की हेडलाइट(Bike Headlight) लगातार जलती है। इसके पीछे का कारण क्या है, आइए जानने की कोशिश करते हैं। कई बार धुंध, घने कोहरे या कम रोशनी में गाड़ी की लाईट बंद होने की वजह से कई हादसे हो जाते थे और ऐसे में उन हादसों को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। बता दें की कई यूरोपीय और पश्चिमी देशों में ये कानून पहले से ही लागू है।

सड़क पर पुरानी और नई दोनों तरह की बाइक आपको दौड़ती दिख जाएगी। पुरानी बाइक में यह सुविधा है कि आप जब चाहें तब उसकी लाइट जला या बुझा सकते हैं लेकिन जो नई बाइक आ रही हैं उनमें गाड़ी स्टार्ट करते ही लाइट जल जाती है। और जब तक गाड़ी बंद नहीं हो जाती तब तक हेडलाइट जलती रहती है।

बीएस-3 और बीएस-4 का है मामला

अब जितनी भी नई बाइक आ रही हैं सभी बीएस-4 पर आधारित होती हैं। इससे पहले की गाड़ियां बीएस-3 इंजन पर आधारित होती थी। दरअसल, गाड़ियों में लाइट न जलने की वजह से रात में बहुत से एक्सीडेंट हो जाते थे। इन दुर्घटनाओं में बहुत से लोगों की जान चली जाती थी। ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया कि जो भी बीएस-4 इंजन वाली गाड़ियां होंगी उनमें लाइट हमेशा जलती ही रहेंगी। दिन हो या रात अगर बाइक स्टार्ट है तो उसकी हेडलाइट जलती ही रहेगी।

अगर आप नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो अब आपको बीएस-4 इंजन वाली बाइक ही मिलेगी। इसे स्टार्ट करते ही इसकी लाइट जल जाएगी। ये बंद भी नहीं होगी। अब पुरानी मॉडल की बाइक शोरूम में भी नहीं मिलती हैं।

यह भी पढ़ें-Royal Enfield Bullet 350: लॉन्च होते ही धूम मचा रही नई दमदार ‘बुलेट’, जबरदस्त फीचर्स से लैस बाइक की कीमत है इतनी …

ट्विटर पर जुड़ें।

One thought on “Bike Headlight: दिन में भी क्यों जलती है नई बाइक की लाइट, जानें क्या है कारण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *