Birth Certificate बना सिंगल दस्तावेज, किन कामों के लिए जन्म प्रमाणपत्र जरूरी?

Birth Certificate

Birth Certificate: देशभर में आज यानी 1 अक्टूबर 2023 से जन्म प्रमाणपत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट सिंगल डॉक्यूमेंट बन चुका है।

अगर आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट होगा तो आप आधार कार्ड से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कई दस्तावेज भी आसानी से बनवा सकेंगे। इसके अलावा कई अन्य कामों के लिए भी बर्थ सर्टिफिकेट एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है।

इन कामों के लिए Birth Certificate जरूरी?

आधार कार्ड बनवाने (Aadhar Card), वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने (Driving License), शादी के पंजीकरण (Marriage Registration), शिक्षण संस्थान में प्रवेश (Educational Institution Admission) और सरकारी नौकरी (Government Job) पाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate) सिंगल डॉक्यूमेंट के तौर पर मान्य हो गया है।

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *