Black Jeans : अगर जींस का कलर पड गया है फीका, तो मात्र 30 मिनट में पाएं पहले जैसी चमक…

Black Jeans: The color has faded, so in this way, get back the same shine in just 30 minutes.

Black Jeans: अक्सर ब्लैक जींस हो या फिर कोई दूसरे कलर की जींस हो इनको बार-बार धोने से इसका रंग फीका पड़ने लग जाता है। ऐसे में यदि आपकी ब्लैक जींस को धोने पर भी ऐसा हो रहा है, और आप इसे वापस से नए जैसा करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।

Black Jeans को किसी भी रंग के कपड़े के साथ पहनने पर एकदम फिट बेठता है। इसके साथ किस कलर की शर्ट या T- शर्ट पहननी है, इसको लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है, इसीलिए लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं और यह आसानी से लगभग हर वॉडरोब में मिल जाता है। कोई लड़की हो या लड़का ब्लैक जींस सबकी पहली पसंद होती है। लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या यह होती है, कि यह कुछ समय बाद ही इसका रंग फेड होने लगता हैं। वाशिंग मशीन में बार-बार धोने, तेज धूप में जींस को सुखाने से यह और भी तेजी से फीका होने लगता है।

ऐसे में यदि डार्क ब्लैक जींस का कलर उतरने लगता है तो कभी कभी इसकी पूरी चमक भी खत्म हो जाती है। हालांकि यह जींस की QUALITY।पर भी निर्भर करता है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप मात्र 30 मिनट में ही अपने ब्लैक जींस की चमक को वापस ला सकते है।

Black Jeans की चमक वापसी के लियें इन चीजों का करना होगा इस्तेमाल

  • टब
  • लिक्विड डिटर्जेंट
  • ब्लैक डाई कलर
  • नमक
  • वुडन स्पून
  • रबर गलव्स

Black Jeans स्टेप 1- टब में ब्लैक डाई कलर डालें

पहले स्टेप में सबसे पहले गर्म पानी करके उसे तब में डाल लें । ध्यान रहे यह पानी बहुत ज्यादा उबलता हुआ ना हो। इसके बाद टब में आधा चम्मच नमक व डाई कलर और को डालकर किसी स्टिक की मदद से अच्छी अच्छी तरह मिला लें।

Black Jeans स्टेप 2 – जींस को टब के घोल में भिगोए

अब टब में तैयार किए गए घोल में जींस को अच्छी तरह से भिगो दें। अब थोड़ी-थोड़ी देर में पूरी जींस को घोल में डुबोकर दो चार बार बाहर निकाले और जींस को उल्टा पलटी करते रहें ताकि पूरी जींस में एक समान कलर चढ़े ।

स्टेप 3- जींस को कितनी देर बाद घोल से निकाले

उपरोक्त प्रक्रिया से गुजरने के बाद जींस को लगभग 30 मिनट के लिए घोल में ही भीगा हुआ छोड़ दें। 30 मिनट बाद जींस को घोल से बाहर निकालकर अच्छी तरह से निचोड़ लें। इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपने हाथों में रबर ग्लव्स पहने हुए हों। नहीं तो यह डाई कलर आपके हाथों में लग सकता है।

Black Jeans स्टेप 4- जींस को ठंडे पानी में धोएं

ब्लैक कलर के डाई घोल से निकालने के बाद सबसे यह आखिरी स्टेप होता है, आखिरी में आपको अपनी Black Jeans को साफ ठंडे पानी से धोना है ।इसके लिए आप एक टब लेकर और उसमें ठंडा पानी और डिटर्जेंट को डालकर जींस को अच्छी तरह से धोना है। इसके बाद Black Jeans को अच्छी तरह निचोड़ कर जितना हो सके कई बार पानी में निकाल लें और सूखने के लिए टांग दें। इसके बाद आपको ध्यान रखना है कि आप इसे धूप में न सुखाएं।

अक्सर लोग अपने खान पान से साथ साथ पहनावे पर भी विशेष ध्यान देते हैं यह किसी भी व्यक्ति की अच्छी लाइफस्टाइल का एक पार्ट होती है पहनावे को लेकर अच्छे खासे पैसे खर्च करने के बाद जब कोई कपड़ा खराब निकल जाता है या उसका रंग हल्का पड जाता है तो इस प्रकार के टिप्स आपके पैसे की बचत के साथ साथ आपकी समझ बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें ।

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *