Saturday, April 19, 2025

ब्रजघाट पुलिस चौकी इंचार्ज पर चढ़ाया ट्रक…

ब्रजघाट पुलिस चौकी: गंगानगरी ब्रजघाट में पितृ विसर्जनी अमावस्या पर नेशनल हाईवे पर लगे जाम खुलवाने के दौरान एक चालक ने लापरवाही से कैंटर चलाते हुए ब्रजघाट चौकी प्रभारी के पैर पर पहिया चढ़ा दिया, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें- Garh Ganga Mela: शासन से मिले 1.90 करोड़, 16 से 29 नवंबर तक चलेगा मेला

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि 14 अक्तूबर को ब्रजघाट में पितृ विसर्जनी अमावस्या को लेकर हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। इसी बीच टोल प्लाजा के पास जाम खुलवाने के दौरान लापरवाही से कैंटर चला रहे ड्राइवर साहेब कुमार ने पहिया पैर पर चढ़ा दिया, जिससे चौकी प्रभारी घायल हो गए। इतने में ही पुलिस कर्मियों ने घायल ब्रजघाट पुलिस चौकी प्रभारी मनोज बालियान को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया।

गढ़ थाना प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि ब्रजघाट पुलिस चौकी प्रभारी की तहरीर के बाद ड्राइवर के नाम मुकदमा दर्ज कर लिया है, आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ये काम भी जरूरी है

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...