Brijghat News: बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में पलवाड़ा रोड पर वाहन की चपेट में आए राजस्व कर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।
यह भी पढ़ें-गांव लुहारी में इरशाद की हत्या के मामले में मनीष फौजी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
Brijghat News: बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर निवासी 45 वर्षीय ओमप्रकाश जनपद बुलंदशहर की स्याना तहसील के राजस्व विभाग में कार्यरत थे। शुक्रवार की दोपहर ब्रजघाट के श्मशान घाट में गांव के ही बिजेंद्र सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। पलवाड़ा रोड पर तेज रफ्तार में जा रहे वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहे ओमप्रकाश गंभीर रूप में घायल हो गए।
राहगीरों ने आनन फानन में घायल को ऑटो से गढ़ सीएचसी में भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया, जिसकी खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। थाना अध्यक्ष संदीप मलिक का कहना है कि शव पोस्टमार्टम को भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश कराई जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं