गढ़ मेले में भैंसा दौड़: गढ़ गंगा खादर मेले के दौरान भैंसा दौड़ पर पूरी तरह रोक लगाई हुई है। जिसको लेकर हापुड़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट है, इसी के मद्देनजर गढ़-मेरठ मार्ग पर किए जा रहे भैंसा दौड़ के रिहर्सल पर भी हरकत में आयी और पुलिस ने भैंसा बुग्गी समेत मिनी ट्रक को भी कब्जे में लेेकर दो युवकों को…
यह भी पढ़ें-गढ़ गंगा मेले में मोबाईल काम नहीं करता, जानिए क्यों?
महाभारत कालीन कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान खादर मेले में पुराने समय से चली आ रही भैंसा दौड़ की कुप्रथा थम नहीं पा रही है। मेले में आने के दौरान सड़कों पर भैंसा दौड़ का कम्पटीशन होता है, दौड़ में हार जीत पर लाखों रुपये की शर्त तक लगाई जाती है। जीतने की होड़ में इन भैंसों को एक साल तक घी तेल, दूध पिलाने के साथ ही पौष्टिक अहार खिलाकर तैयार किया जाता है, दौड़ के दौरान बेतहाशा जुल्म ज्यादती कर दौड़ के लिए प्रेशर डाला जाता है।
यह भी पढ़ें-गढ़ गंगा मेला 2023 में 17 से 29 नवम्बर तक लगेगा…
जिसके चलते कई पशु दौड़ के दौरान दम तक तोड़ देते हैं, और मूँछों की लड़ाई में खूनी संघर्ष तक हो जाता है। इस बार गढ़ मेले में भैंसा दौड़ को लेकर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने दौड़ पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए हरसंभव प्रबंध किए जाने की हिदायत दी हुई है। जिसके चलते पुलिस पूरी तरह चौकन्नी होकर भैंसा दौड़ की रोकथाम से जुड़े सभी बंदोबस्त करने में जुटी हुई है।