तीन तलाक: वैसे तो मोदी सरकार तीन तलाक को लेकर कानून बना चुकी है अब कोई व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को तीन तलाक देता है तो उसे कानूनी कार्रवाही का सामना करना पड़ेगा। यह सब जानते हुए भी दहेज के लोभी कुछ लोग अब भी अपनी पुरानी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक शख्स द्वारा अपनी पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है।
खबर में पढ़ें…
यह भी पढ़ें-अयोध्या में अरबी स्टाइल से बन रही है शाही मस्जिद, 40 फीसदी पैसा हिंदुओं का…
यह है तीन तलाक का पूरा मामला
पीड़िता ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी नवंबर 2022 में फतेहपुर के बिंदकी थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी में पिता ने लाखों रुपये का दहेज भी दिया था। लेकिन ससुरालवाले एक बुलेट बाइक की मांग करने लगे। बुलेट न मिलने पर महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। शख्स ने दहेज में बुलेट न मिलने पर अपने दोस्त और उसकी पत्नी के कहने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। साथ ही मारपीट करके महिला को घर से निकाल दिया। महिला प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंच गई और उसने अफसरों से आपबीती सुनाई।
पुलिस ने ट्रिपल तलाक एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया
ASP ने तुरन्त ही महिला की शिकायत को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए। जिस पर थाना प्रभारी ने 6 लोगो पर दहेज उत्पीड़न, ट्रिपल तलाक एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस केस दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
ये काम भी जरूरी है
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं