Can we drink geyser water: ठंड का सीजन आ चुका है और इस सीजन में गीजर का इस्तेमाल किया जाता है। ठंड के मौसम में गर्म पानी का इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जाता है। जैसे नहाना हो, कपड़े धोना या फिर बर्तन साफ करना। लेकिन सवाल ये है कि क्या गीजर के पानी को पिया जा सकता है।
उबालने से पीने लायक हो जाता है पानी
आमतौर पर माना जाता है कि पानी को उबालने से वो साफ हो जाता है और पीने लायक हो जाता है। नूडल्स या कॉफी बनाते समय लोग सोचते हैं कि वॉटर हीटर के नल से गर्म पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-रिलायंस JIO की धांसू स्कीम, मुफ़्त कॉल, फ्री डाटा और अब नि:शुल्क डिलीवरी
क्या पी सकते हैं गीजर का पानी? (Can we drink geyser water)
वॉटर हीटर या गीजर से निकलने वाले पानी का पीने में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि ये प्यूरिफाई नहीं होता है। गीजर सिर्फ पानी गर्म करता है। ऐसे में पानी के कंपोजीशन में बदलाव हो सकते हैं। इसमें हानिकारक नाइट्राइट का निर्माण भी हो सकता है।
पीने योग्य नहीं (Can we drink geyser water)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वॉटर हीटर 49 डिग्री तक पानी को गर्म कर सकता है। लेकिन पीने योग्य नहीं। वैसे तो खराब पानी को उबालने की जरूरत होती है, तभी उसे पीया जा सकता है। लेकिन गीजर सिर्फ टंकी से निकले ठंडे पानी को गर्म करता है। स्टोरेज हीटर नीचे की तरफ मिनरल की एक परत बना देते हैं।
आ सकता है जंग वाला पानी
ऐसा खासकर हार्ड वाटर वाली जगहों पर होता है। इसके अलावा गर्म पानी जंग को जन्म देता है। पानी में कॉपर, आयरन, निकल और जिंक को ज्यादा आसानी से घोल देता है यानी पानी में मेटल के अंश पाए जा सकते हैं जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं