इजरायल-हमास युद्ध: उत्तर प्रदेश में इजरायल-हमास युद्ध पर भारत सरकार के स्टैंड के विपरीत बोलने वालों की अब खैर नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों और बयान देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया या किसी भी धार्मिक स्थल से कोई भी बयान जारी होने पर ऐसे लोगों के खिलाफ तुरन्त कठोर कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें-ऑपरेशन अजय: ‘आगे रॉकेट पीछे बम, बीच में हम…’, इजरायल से लौटे भारतीय मौलवी ने सुनाई आपबीती
हमास के समर्थन में कोई भी बोला तो तुरन्त कार्रवाही
इजरायल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध का असर भारत में भी दिख रहा है। बीते दिनों अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में फिलस्तीन और हमास के समर्थन में कुछ लोगों ने मार्च भी निकाला था जिसको ध्यान में रखते हुए अब योगी सरकार ने यूपी पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं। योगी सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि इजरायल-हमास युद्ध में भारत सरकार ने जो स्टैंड लिया है यदि उसके विपरीत कोई भी बयान या गतिविधि होती है तो तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की जाए।
इजरायल-हमास युद्ध को लेकर योगी के कड़े आदेश
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का जिक्र करते हुए पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए और कहा कि सभी जिलों के पुलिस कप्तान अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से तुरन्त संवाद करे। इस युद्ध के मामले में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी तरह की कोई गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी। इजरायल-हमास युद्ध को लेकर सोशल मीडिया हो या धर्मस्थल कहीं से भी किसी भी प्रकार का उन्मादी बयान / वक्तव्य जारी न हों। यदि किसी के द्वारा ऐसा करने का प्रयास किया जाए, तो तत्परता के साथ उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं