Thursday, November 14, 2024

Cow Farming: देशी गाय पालने वालों को मिलेगा पुरुस्कार, मिलेंगे 10 से 15 हजार…

Cow Farming: स्वदेशी नस्ल की गाय पालने (Cow Farming) वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब उनकी देशी गाय उन्हें नई पहचान दिलाएंगी। ऐसे गोपालक जिनकी देशी गाय (Cow Farming) दिन में 8 से 12 लीटर दूध देती हैं। उन्हें नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत दस से 15 हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत किए जाने का प्लान बना है। साथ ही किसानों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के टिप्स भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-दिवाली पर 1.75 करोड़ लोगों को योगी सरकार देगी फ्री LPG सिलेंडर, ऐसे लें योजना का लाभ…

योजना में केवल ऐसे गोवंश शामिल किए जाएंगे, जिनका ब्यात 3 बार तक का हो। स्वदेशी नस्लों में गिर, साहिवाल, हरियाण, गंगातीरी, थारपारकर को ही योजना में शामिल किया गया है। इन नस्लों की गायों के दुग्ध उत्पादन को अलग अलग श्रेणियों में बांटा गया है। प्रगतिशील पशुपालकों के अधिकतम दो गायों को ही प्रोत्साहन का लाभ दिया जाएगा।

चयन समिति में शामिल अधिकारी दो दिन तक गाय का दुग्ध उत्पादन देखेंगे। ब्याने के 45 दिन के अंदर की अवधि में ही उत्पादन को परखा जाएगा। संघ समूह, संगठन, फर्म को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। बल्कि व्यक्तिगत तौर पर पशुपालकों को ही शामिल किया गया है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...