Monday, April 7, 2025

Cyber Thana Dhaulana: धौलाना में बनेगा साइबर थाना…

Cyber Thana Dhaulana: उत्तर प्रदेश सरकार बढ़ते साइबर क्राइम की घटनाओं को लेकर चिंतित है और इसके समाधान के साधन खोज रही है इसको लेकर कुछ दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के हर जिले में साइबर थाना खोलने के निर्देश दिए थे। इसी को मद्देनजर रखते हुए हापुड़ जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि अब जिले के धौलाना में साइबर थाना खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

मशूरी रोड पर बनेगा Cyber Thana Dhaulana

धौलाना में साइबर थाना बनाने के लिए जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। इसके लिए मशूरी-गुलावठी रोड पर ग्राम समाज की जमीन को सलेक्ट किया गया है। DM प्रेरणा शर्मा ने जमीन का सत्यापन करके हरी झंडी दे दी है। जल्द ही जमीन पुलिस विभाग को सौंप दी जायेगी। और थाने का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

Cyber Thana Dhaulana में तैनात होगा इतना स्टाफ

साइबर थाना बनने से जिले में अनलाइन ठगी, मोबाईल चोरी,बैंक संबंधित ठगी जैसे अपराधों पर अंकुश लगेगा। इसके लिए थाने में 1 इंस्पेक्टर, 6 सब इंस्पेक्टर, 15 कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल सहित कुल 30 पुलिसकर्मी साइबर थाने में तैनात रहेंगे। जो लोगों की समस्याओं का समाधान व जिले में अपराधियों पर नजर रखेंगे।

एसपी बोले थाना बनने से लोगों को होगा लाभ

हापुड़ जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक वर्मा ने कहा कि धौलाना में साइबर थाने के लिए 1 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है जिस पर जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा। थाना बनने के बाद अपराधियों में भय और लोगों काफी फायदा मिलेगा।

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...