Sunday, December 15, 2024

Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से दहला दिल्ली-NCR, हरियाणा में रहा भूकंप का केंद्र

Earthquake: दिल्ली-NCR में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में भी धरती हिली है। वहीं हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप आया है। इससे पहले 3 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके लगे थे। भूकंप की गति इतनी तेज थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।

वैसे भूकंप में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार दिल्ली-NCR में आए भूकंप की तीव्रता 3.1 थी। भूकंप के झटके शाम 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- अब गर्मी जाइए भूल, मौसम रहेगा कूल कूल

भूकंप आने के कारण? (Earthquake)

दरअसल धरती की ऊपरी सतह 7 टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक दूसरे से टकराती हैं तो वहां भूकंप का खतरा पैदा होता है। Earthquake तब आता है जब इन प्लेट्स एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं। ये प्लेट्स एक दूसरे से रगड़ खाती हैं, इसके बाद उससे अपार ऊर्जा निकलती है और उस फ्रिक्शन से ऊपर की धरती डोलने लगती है। कई बार तो इसके कारण धरती फट तक जाती है। साइंस की भाषा में इन्हें आफ्टरशॉक भी कहते हैं।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...