देवबंद, मुजफ्फरनगर: 12 वीं के छात्र पंकज की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। परिजन उसे तीन दिन से तलाश कर रहे थे। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वह कभी वापस नहीं आएगा। छात्र की मौत से परिजनों का रो रो कर बुराहाल है। वहीं सांत्वना देने के लिए लोगोें की भीड़ लगी रही।
वारदात थाना देवबंद क्षेत्र मे हुई। मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के कान्हा हेड़ी गांव निवासी पंकज कुमार (19) देवबंद स्थित मोहल्ला कायस्थवाड़ा में अपनी बुआ के यहां रह कर पढ़ाई कर रहा था। मोहल्ला सैनी सराय स्थित एक स्कूल में वह 12 वीं का छात्र था। बताया जाता है कि बीती 30 सितंबर की सुबह वह बिना बताए घर से कहीं चला गया था।
जाना था घर पहुंचा दिया ‘यमलोक’, Google Map ने ली 2 की जान
स्कूल टाइम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की गई। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद बुआ ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। लगातार तलाश में जुटी पुलिस ने तलाशने के दौरान सीसीटीवी कैमरे खंघालने आरंभ किए तो वह देवबंद-बरला मार्ग पर पहुंच गई
काफी तलाश के बाद पंकज कुमार का शव काली नदी में पानी में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर एसपी देहात सागर जैन सीओ अशोक सिसौदिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
छात्र के शरीर पर चाकुओं के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि चाकुओं से गोद कर छात्र की हत्या की गई है। एसएसपी ने हत्याकांड़ का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।