Sunday, April 20, 2025

विकास की दौड़ में शामिल हुआ Charthawal, बोर्ड बैठक में 6 करोड़ के प्रस्ताव पास

Nagar Panchayat Charthawal: नगर पंचायत सभागार में आयोजित बोर्ड के सदस्यों की बैठक में नगर पंचायत चरथवाल अध्यक्ष इस्लामुद्दीन के अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सभी 14 सभासद मौजूद थे। बैठक की शुरुआत हुई और सबसे पहले पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई। इसके बाद, ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों, तालाबों के सौंदर्यीकरण, और कान्हा गोशाला को आबादी से दूर ले जाने जैसे छह करोड़ के प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में ई-रिक्शा और दुपहिया वाहन स्वामियों के लिए आई बुरी खबर, नही मिलेगी एंट्री!

Charthawal: बैठक में छह करोड़ रुपये के प्रस्ताव

गुरुवार को नगर पंचायत चरथवाल (Nagar Panchayat Charthawal) के सभागार आयोजित हुई बोर्ड की बैठक में ईओ नीलम पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नगर बोर्ड द्वारा सभी ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण करने पर विचार, नगर पंचायत चरथावल के विभिन्न जल स्त्रोतों (तालाबों) का सौंदर्यीकरण करना, इसके अलावा कान्हा गोशाला को आबादी से दूर स्थापित करना, गोशाला के स्थान पर दुकानें बनाए जाने पर विचार, सम्पूर्ण कस्बे की जल निकासी के प्रबंधन पर विचार, दीपावली पर मार्ग प्रकाश व साफ सफाई की व्यवस्था पर विचार, जलापूर्ति सहित करीब छह करोड़ रुपये के प्रस्ताव सभी सभासदों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किए गये है।

ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: मेरठ-मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए बडी खुशखबरी, इतने करोड़ रुपए हुए जारी…

इस अवसर पर बोर्ड की बैठक में चेयरमैन इस्लामुद्दीन, अधिशासी अधिकारी नीलम पांडे, लिपिक सचिन कुमार, सभासद रूबी, अभिनव पालीवाल, डोली, सुभाष चंद, वीरेंद्र त्यागी, आमना, गुलफाम, फराह, सलीम अहमद, अंकित कुमार, सुहैल, अनिल कुमार, ताहिरा बेगम व नय्यूम अली सहित सभी सभासद गण उपस्थित रहे।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...