Hapur News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश का असर उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यों में देखने को मिल रहा है। अक्सर सुनने में आता रहा है कि घटना को वर्षों बीत जाते हैं लेकिन दरिंदों का कुछ नहीं होता। लेकिन एक ऐसा मामला भी सामने आया है जिसमें मासूम से रेप और हत्या के आरोपी को 77 दिन में मौत की सजा मिली है।
यह सब एक इंस्पेक्टर द्वारा समय पर की गई कार्रवाही और सजगता के कारण ही हुआ है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को न केवल तत्काल गिरफ्तार किया बल्कि रिकार्ड समय में चालान पेश कर आरोपी को सजा दिलवाई। इस उल्लेखनीय कार्य के लिए इंस्पेक्टर नीरज कुमार को लखनऊ में आयोजित समारोह में DGP द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। नीरज कुमार फिलहाल Hapur नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात हैं।
यह भी पढ़ें-इजराइल में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाएंगे- सरकार
यह था पूरा मामला
बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद में 4 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी को 77 दिन के अंदर फांसी की सजा सुनाई गई थी। आरोपी पर तीन लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। मासूम के साथ पड़ोस में रहने वाले 40 साल के फहीम ने 24 अप्रैल 2023 को रेप की वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद आरोपी ने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
10 दिनों में चार्जशीट की थी दाखिल
उस समय बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली में नीरज कुमार तैनात थे। इस मामले में महज 10 दिनों के अंदर विवेचना कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। इसके बाद कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी फहीम को फांसी की सजा सुनाई थी। न्यायालय ने इस मामले को रेयरेस्ट आफ रेयर माना था। कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाते हुए कहा था कि ये बहुत ही ज्यादा जघन्य अपराध था। ये काम कोई हैवान ही कर सकता है। ऐसे आदमी को समाज में जीवित रहने का कोई अधिकार नहीं है।
10 दिनों दाखिल की चार्जशीट
Hapur नगर इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी ने 4 साल की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद लोग दहशत में थे। लोगों में भय का माहौल बन गया था। मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए 10 दिनों के अंदर विवेचना कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी।