Friday, December 13, 2024

धौलाना: चोरी करते वक्त ही चोर को मिला मृत्युदंड, पढे पूरा मामला…

धौलाना: हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में एक चोर को चोरी करना इतना महंगा पड गया कि उसे मौके पर ही अपनी जान से हाथ धोना पडा। एक घर में चोरी करने गए चोर की 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार से टकराकर तुरन्त ही करंट लगने से मौत हो गई। आरोपी मृतक पहले भी चोरी की कई घटनाओं में जेल जा चुका है। पुलिस का मानना है कि भागते समय करंट लगने से उसकी मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा।

धौलाना

क्या है धौलाना का पूरा मामला

हापुड़ जिले के धौलाना इलाके से एक हौरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव शेखपुर खिचरा की नियाज कालोनी में चोरी करने आए चोर की छत के ऊपर निकलते समय एचटी लाइन की चपेट में आने से करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के पास से चोरी किया गया कीमती सामान भी बरामद हुआ है।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान उसकी जेब में मिली आईडी से हुई है। उसकी पहचान इब्रहिम पुत्र अफसर मोहल्ला भद्रान गांव देहरा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, थाना बहादुरगढ़ के गांव रझैटी के निवासी जावेद ने बताया कि वह पिछले 7 सालों से गांव शेखपुर खिचरा की नियाज कालोनी में अपना मकान बनाकर पत्नी और बच्चे के साथ रहता है। वह यूपीएससी स्थित एक फैक्टरी में एक ट्रांसपोर्टर के यहां ड्राइवर के रूप में नौकरी करता है।

कैसे हुई चोर की मौत

शनिवार रात में वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपने घर के बने कमरे में सोया था। रत को मकान का मैन गेट बंद था। सुबह करीब छह बजे उसकी पत्नी शमां परवीन जगी तो उसने देखा कि कमरे के दरवाजे खुले हुए हैं। सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा है। इसके बाद वह मघर की छत पर गई तो देखा कि एक युवक वहां पड़ा है। वह घबराकर नीचे आई और पति को सारी घटना के बारे में बताया। जावेद ने छत पर जाकर देखा कि एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। उसने तुरन्त पुलिस को सूचना दी और पड़ोसियों को अवगत कराया।

पुलिस ने बताया

मौके पर धौलाना थाने की पुलिस ने पहुंचकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 4 मोबाइल, घड़ी, सोने और चांदी के आभूषण, 2500 रुपए और एक आईडी बरामद हुई है। पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी धौलाना देवेंद्र कुमार बिष्ट ने जानकारी दी कि आरोपी पहले भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। आशंका है कि भागते समय करंट लगने से उसकी मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें-Bijli Bill : Dog Havoc In Hapur: हापुड़ में पागल कुत्ते का आतंक, 12 छात्राओं को कर डाला…

ट्विटर पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...