Emergency सायरन: अभी अभी पूरे उत्तर भारत के सभी फोन में एक साथ बहुत तेज आवाज में अचानक से सायरन बज उठा। घबराइए नहीं यह एक सरकार द्वारा किया गया टेस्ट था। एक Emergency टेस्ट जिसे किसी भी आपदा के समय आपको सचेत करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
फर्ज कीजिए आपके क्षेत्र में अचानक से कोई आपदा आने वाली है, आप सभी को एक साथ अलर्ट करने के लिए मोबाईल में emergency सायरन बजाने से बेहतर और क्या तरीका हो सकता है ?
बस इसी के लिए सरकार काम कर रही है। यह टेक्नॉलजी अपने आप में एक वरदान साबित हो सकती है क्योंकि ज्यादातर जनसंख्या के पास आजकल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के रूप में हमारा मोबाईल फोन हर व्यक्त साथ रहता है।
इस सायरन के साथ आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज भी दिखता है, जिसमें यह बताया जाता है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा यह टेस्ट किया जा रहा है।
देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।